गौतम गंभीर के बाद अब आर अश्विन भी हर्षित राणा के सपोर्ट में उतरे, कहा-मांजरेकर ने मेरे पूरे करियर में मेरी आलोचना की है, लेकिन...

पूर्व कप्तान और चयन समिति के अध्यक्ष क्रिस श्रीकांत ने हर्षित राणा के सेलेक्‍शन की तीखी आलोचना की थी और कहा था कि उन्‍हें गंभीर की लगातार हां में हां मिलाने का इनाम मिला है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हर्षित राणा और आर अश्विन

Story Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए ह‍र्षित राणा के चयन पर सवाल उठे थे.

गौतम गंभीर ने राणा की आलोचना करने वालों को जवाब दिया था.

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पूर्व कप्तान और चयन समिति के अध्यक्ष क्रिस श्रीकांत पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर को लेकर किए गए कमेंट के बाद आर अश्विन ने उनका सपोर्ट  करते हुए कहा है कि किसी खिलाड़ी पर व्यक्तिगत हमला नहीं होना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया के वनडे दौरे के लिए राणा को टीम में शामिल किए जाने की श्रीकांत ने तीखी आलोचना की थी. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि गंभीर की लगातार हां में हां मिलाने का इनाम तेज़ गेंदबाज़ को मिला है. 

रोहित-कोहली ने लगाए लंबे-लंबे शॉट्स, दोनों की वापसी का BCCI ने शेयर किया Video

टैलेंट के आधार पर आलोचना

अश्विन भी पहले राणा के आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर टीम में उनके चयन पर सवाल उठा चुके हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि कोई भी आलोचना उनकी योग्यता के आधार पर होनी चाहिए. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-

मैंने हमेशा दोहराया है कि किसी भी खिलाड़ी पर कमजोर आलोचना नहीं होनी चाहिए. जब ​​आलोचना बहुत ज़्यादा व्यक्तिगत हो जाती है, तो उसका तरीका बदल जाता है. मैं संजय मांजरेकर के बारे में बात करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरे पूरे करियर में मेरी आलोचना की है, लेकिन मैंने कभी उनसे कोई शिकायत नहीं की. वे जो कहते हैं वह सही या गलत हो सकता है, जब तक आलोचना व्यक्तिगत ना हो, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. 

खिलाड़ी के आत्मविश्वास को तोड़ सकती है आलोचना

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि व्यक्तिगत टिप्पणियां अगले मैच के लिए खिलाड़ी के आत्मविश्वास को भी तोड़ सकती हैं. उन्होंने आगे कहा-

मान लीजिए हर्षित वह रील देखता है जिसमें उसकी कड़ी आलोचना की जा रही है और वह भारत के लिए मैच खेलने वाला है, तो क्या वह इससे टूट नहीं जाएगा? और अगर उसके माता-पिता और दोस्त यह देखेंगे, तो उनकी मानसिकता क्या होगी? हम निश्चित रूप से उनके स्किल्‍स, उनकी क्रिकेट शैली और उनके काम की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन यह व्यक्तिगत नहीं होना चाहिए. यह एक या दो बार मज़ेदार हो सकता है, लेकिन यह एक चलने वाला विषय नहीं होना चाहिए.  इन दिनों नकारात्मकता बिकती है. वे वही बेचते हैं जिसकी मांग होती है. हमें ऐसी चीजों से बचना चाहिए.

 
भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज कब खेली जाएगी?


भारत  और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 19 से 25 अक्‍टूबर के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share