IND vs AUS: रोहित शर्मा सबसे ज्‍यादा वनडे रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने, एडिलेड में फिफ्टी ठोक रचा इतिहास

IND vs AUS: रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्‍यादा वनडे रन बनाने वाले तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं. उन्‍होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने एडिलेड में अर्धशतक लगाया.

रोहित ने वनडे करियर की 59वीं फिफ्टी लगाई.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में इतिहास रच दिया. वह भारत के लिए तीसरे सबसे ज्‍यादा वनडे रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं.करीब सात महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेल रहे रोहित पहले वनडे में फ्लॉप रहे थे. वह महज आठ रन ही बना पाए थे, मगर गुरुवार को दूसरे वनडे में एडिलेड के मैदान पर उन्‍होंने कमाल कर दिया. उन्‍होंने 74 गेंदों में फिफ्टी लगाई.

जीरो पर आउट फिर भी ताली, विराट कोहली का रिएक्‍शन वायरल, उठ रहे सवाल, Video

इसी दौरान उन्‍होंने भारत के लिए 11225 वनडे रन भी पूरे किए और इसी के साथ सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए रोहित सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद तीसरे सबसे ज्‍यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं. सौरव गांगुी के नाम 11,221 वनडे रन है. 

सबसे धीमी फिफ्टी

रोहित के करियर की यह 59वीं फिफ्टी है और साल 2015 के बाद से सबसे धीमी फिफ्टी भी है.रोहित शर्मा ने 2022 के बाद से 19 बार पचास से अधिक स्कोर बनाए हैं और यह केवल दूसरी बार है जब वह 100 से कम स्ट्राइक रेट के साथ इस मुकाम पर पहुंचे. वह 97 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए. उनकी स्‍ट्राइक रेट 75.25 की रही. उन्‍होंने अपनी पारी में 7 चौके और दो छक्‍के लगाए. मिचेल स्‍टार्क ने रोहित को जॉश हेजलवुड के हाथों कैच आउट कराया.

रोहित शर्मा ने एडिलेड वनडे में कितने रन बनाए?

रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में 97 गेंदों में 73 रन बनाए.

रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच एडिलेड में कितने रनों की पार्टनरशिप हुई?


रोहित  और अय्यर के बीच एडिलेड वनडे में 136 गेंदों में 118 रन की पार्टनरशिप हुई.

भारत के लिए सबसे ज्‍यादा इंटरनेशनल वनडे रन किसने बनाए?


भारत के लिए सबसे ज्‍यादा वनडे रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए. उनके नाम 18426 इंटरनेशनल वनडे रन हैं. उनके बाद विराट कोहली 14181 वनडे रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share