IND vs AUS: श्रेयस अय्यर को मैच के बीच ले जाया गया अस्‍पताल, BCCI ने स्‍टार खिलाड़ी की चोट पर दी बड़ी अपडेट

Shreyas Iyer injury update: एलेक्‍स कैरी का कैच लेने के दौरान श्रेयस अय्यर नीचे गिर गए और पसलियों पर झटके से उनका हाथ लगा.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

श्रेयस अय्यर को संभालते केएल राहुल

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर को फील्डिंग के दौरान चोट लगी.

कैच लपकने के कारण उनकी पसलियों में चोट लगी.

Shreyas Iyer injury update:  श्रेयस अय्यर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के बीच अस्‍पताल ले जाया गया. दरअसल फील्डिंग के दौरान उनकी पसलियों में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्‍हें मैदान से बाहर ले जाया गया और अब बीसीसीआई उनकी चोट पर बड़ी अपडेट दी है. बोर्ड ने बताया कि अय्यर को फील्डिंग करते समय बाईं पसली में चोट लग गई. उन्हें आगे की जांच और चोट के आकलन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. 

ऑस्ट्रेलिया की दो स्‍टार खिलाड़ियों के साथ इंदौर में छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

कैच लेने के दौरान चोटिल


अय्यर ने 34वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्‍स कैरी का कैच लपका, मगर कैच लेने के बाद मैदान में गिरने की वजह वह चोटिल हो गए और उनको बाहर जाना पड़ा. कैच  लपकने के लिए अय्यर पीछे की तरफ दौड़े और डाइव लगाकर गेंद को लपका. इस दौरान पसलियों पर झटके  से उनका हाथ लगा, जिससे वह मैदान पर दर्द से करहाने लगे.फिजियो ने उनकी मैदान पर जांच की और फिर उन्‍हें मैदान से बाहर ले जाया गया. 

रोहित और कोहली का शानदार प्रदर्शन

इस चोट के बाद अय्यर को बैटिंग के लिए आने की जरूरत ही नहीं पड़ी, क्‍योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करके भारत को 9 विकेट से बड़ी जीत दिला दी. रोहित ने इस दौरान शतक तो कोहली ने अर्धशतक लगाया. दोनों के बीच नॉटआउट 168 रन की पार्टनरशिप हुई. 

हर्षित राणा ने लिए चार विकेट

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया पारी को 46.4 ओवर में 236 रन पर समेट दिया. हर्षित राणा ने 39 रन पर चार विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने 44 रन पर दो विकेट लिए. मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को एक एक सफलता मिली. इस सीरीज में कुलदीप और प्रसिद्ध को पहली बार खेलने का मौका मिला. दोनों को अर्शदीप और नीतीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में शामिल किया गया. 
नीतीश भी चोट से जूझ रहे हैं. एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान उन्‍हें बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share