विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे मैच में जीरो पर आउट हो गए.जेवियर बार्टलेट ने सातवें ओवर की 5वीं गेंद पर कोहली को एलबीडब्ल्यू किया. वह महज चार गेंदों का ही सामना कर पाए. पिछले मैच में कोहली आठ गेंदों में डक हुए थे. दूसरे वनडे मैच में उनका बल्ला शांत रहा. एडिलेड में जीरो पर आउट होने के बावजूद कोहली के लिए खूब तालियां बजी. पवेलियन लौटते समय कोहली के लिए फैंस ने तालियां बजाई और इसके बाद भारतीय बल्लेबाज ने जो रिएक्ट किया, वह काफी वायरल हो रहा है. उनके रिएक्शन को लेकर तो सवाल भी उठने लगे हैं.
ADVERTISEMENT
कोहली के रिएक्शन के बाद तो सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि शायद यह उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच है. दरअसल बार्टलेट की गेंद पर जीरो पर आउट होने के बाद कोहली पवेलियन लौट रहे थे तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया. जिसके बाद उन्होंने ग्लव्स निकालकर हाथ उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.
कोहली का एडिलेड में आखिरी इंटरनेशनल मैच!
कोहली के इस रिएक्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनके फ्यूचर को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.फैंस पूछ रहे हैं कि क्या एडिलेड वनडे उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच है.कुछ फैंस का कहना है कि दौर खत्म हो गया है. कुछ फैंस सभी मेमोरीज के लिए कोहली को शुक्रिया कह रहे हैं.
विराट कोहली अपने 304 इंटरनेशनल वनडे करियर में पहली बार लगातार दो बार जीरो पर आउट हुए.इससे पहले वह 2021 में अहमदाबाद में टेस्ट और टी20 में लगातार जीरो पर आउट हुए थे.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में कितने रन बनाए थे?
विराट कोहली पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में आठ गेंदों में डक हो गए थे.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कितने रन बनाए?
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में दूसरे वनडे में चार गेंदों में डक हो गए.
ADVERTISEMENT