Ind vs Pak : भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से रविवार को धमाकेदार मुकाबला होने जा रहा है. लेकिन इस बार सिर्फ एशिया की नहीं बल्कि वर्ल्ड कप की जंग में दोनों टीमें आमने सामने होंगी. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर कोलंबो में होनी है और इसके लिए पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग XI सामने आ गई है. अमजोत कौर के बीमार होने से उनकी जगह रेणुका सिंह को शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी टीम इंडिया
महिला टीम इंडिया शानदार फॉर्म मे चल रही है. भारत ने पिछले मैच मे श्रीलंका को हराया था. जबकि पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के सामने बुरी तरह से हार का समाना करना पड़ा था. अब पाकिस्तान की टीम जहां जीत की तलाश में उतरेगी तो महिला टीम इंडिया दमदार खेल जारी रखते हुए जीत के क्रम को आगे बढ़ाना चाहेगी.
11-0 से महिला टीम इंडिया आगे
वहीं महिला टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें महिला टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने सभी वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान की महिला टीम आज तक महिला टीम इंडिया के सामने जीत नहीं दर्ज कर सकी है.
महिला टीम इंडिया की Playing XI :- प्रतिका रावल, स्मृति मांधना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी.
पाकिस्तान महिला टीम की Playing XI :- मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल.
ये भी पढ़ें :-
सूर्यकुमार यादव को इस बात का है सबसे बड़ा अफसोस, एशिया कप जीत के बाद किया खुलासा
'हर मैच और सीरीज पर नजर होगी', क्या रोहित शर्मा खेलेंगे 2027 वनडे वर्ल्ड कप?
ADVERTISEMENT