IND vs AUS Highlights 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टी20 मैच में मेलबर्न में आमने सामने हैं. टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 13.2 ओवर में छह विकेट पर 126 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की.
ADVERTISEMENT
भारत के लिए किसका चला बल्ला ?
भारत के लिए सबसे ज्यादा 68 रन अभिषेक शर्मा ने बनाए. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए. उनके अलावा हर्षित राणा ने 33 गेंदों में 35 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया. अभिषेक और हर्षित के अलावा कोई और बल्लेबाज दोहरे आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. कप्तान सूर्यकुमार यादव दो रन, शुभमन गिल पांच रन, संजू सैमसन दो रन बना पाए.
ऑस्ट्रेलिया ने कैसे दर्ज की जीत ?
126 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरे कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने तूफ़ानी तेवर दिखाए. हेड जहां 15 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 28 रन बनाकर चलते बने. वहीं मिचेल मार्श ने बल्ले से लंबे-लंबे छक्के लगाए और 26 गेंद में दो चौके व चार छक्के से 46 रन की पारी खेलकर मैच को हल्का कर दिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 13.2 ओवर में छह विकेट पर 126 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत के लिए दो-दो विकेट वरुण, कुलदीप और बुमराह ने लिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 34 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने सबसे ज्यादा 20 मैच जीते और 12 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता और दो मैच का परिणाम नहीं निकला.
- 05:11 PM • 31 Oct 2025तीसरा टी20 कब होगा ?1-0 से आगे होने ऑस्ट्रेलिया से अब टीम इंडिया तीसरा टी20 मुकाबला दो नवंबर को होगा. जिसमें भारतीय टीम जीत हासिल करके सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी. 
- 05:08 PM • 31 Oct 202514वें ओवर में जीती ऑस्ट्रेलियापारी के 14वें ओवर में कुलदीप यादव की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने दो रन लेकर टीम को जीत दिलाई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने अंत मे कई विकेट खोकर चार विकेट से 40 गेंद पहले जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. मार्कस स्टोइनिस छह रन तो बिना रन बनाए जेवियर बार्टलेट मैदान से बाहर आए. 
- 05:04 PM • 31 Oct 2025हैट्रिक से चूके बुमराहबुमराह ने पारी के 13वें ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए। चौथी गेंद पर ओवन को आउट करने के बाद पांचवीं गेंद यार्कर फेंकी तो मैथ्यू शॉर्ट शून्य पर क्लीन बोल्ड होकर चलते बने. लेकिन अंतिम गेंद पर विकेट नहीं ले पाने से बुमराह हैट्रिक लेने से चूक गए. 
- 04:59 PM • 31 Oct 2025बुमराह ने भी विकेट का खोला खाताऑस्ट्रेलिया को जब जीत के लिए सिर्फ दो रन चाहिए थे तो बुमराह ने पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद में मिचेल ओवर को चलता कर दिया. वह 10 गेंद में 14 रन बनाकर चलते बने. 
- 04:51 PM • 31 Oct 2025कुलदीप ने भी किया दूसरा शिकारऑस्ट्रेलिया जब जीत से सिर्फ 14 रन दूर थी. तभी कुलदीप यादव ने दूसरा शिकार जोश इंग्लिस को बनाया. इंग्लिस 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट होकर चलते बने और ऑस्ट्रेलिया का 112 पर चौथा विकेट गिरा. 
- 04:36 PM • 31 Oct 2025वरुण को मिला दूसरा विकेटपारी के 9वें ओवर में गेंदबाजी करने आए वरुण चक्रवर्ती और टिम डेविड के बीच थोड़ी तनातनी देखने को मिली. इसके चलते डेविड गेंद के बाउंस को भांप नहीं सके उर वो बल्ले पर लगकर वरुण के पास गई. जिस पर गेंदबाज ने बिना लगती आसान कैच लेकर डेविड को एक एन पर ही पवेलियन भेज दिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया को 92 पर तीसरा झटका लगा. 
- 04:30 PM • 31 Oct 2025कुलदीप को मार खाकर मिला विकेटमिचेल मार्श ने कुलदीप की पहली पांच गेंद पर दो छक्के से 20 रन कूटे तो अंतिम गेंद पर भी बड़ा शॉट मारने के चलते आउट हो गए. जिससे ऑस्ट्रेलिया को 87 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा और मार्श तूफ़ानी अंदाज से 26 गेंद में दो चौके और चार छक्के से 46 रन बनाकर चलते बने. 
- 04:26 PM • 31 Oct 2025कुलदीप की आते ही हुई कुटाईपारी के आठवें ओवर में कुलदीप यादव अपने स्पेल का पहला ओवर फेंकने आए तो उनकी जमकर कुटाई हुई। पहली गेंद पर मार्श ने चौका तो दूसरी में छक्का और फिर तीसरी में चौक जड़कर तीन गेंद में 14 रन कूट दिए. 
- 04:20 PM • 31 Oct 2025ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में तूफ़ानी खेल दिखायाऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले अपने नाम किया और 126 रन के छोटे लक्ष्य में छह ओवर में एक विकेट पर 56 रन बना दिए. अब उसे जीत के लिए बाकि 14 ओवर में सिर्फ 69 रन की दरकार है. 
- 04:14 PM • 31 Oct 2025ट्रेविस हेड का काम तमामचार ओवर में 49 रन आने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पारी के पांचवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमाई और उन्होंने अपनी तीसरी ही गेंद पर ट्रेविस हेड को फंसा लिया. जिससे हेड तीन चौके और एक छक्के से 28 रन बनाकर चलते बने. 
- 04:12 PM • 31 Oct 2025हर्षित राणा को जमकर पड़ी मारअर्शदीप सिंह की जगह टीम इंडिया में खेलने वाले हर्षित राणा के स्पेल के दूसरे और पारी के चौथे ओवर में ट्रेविस हेड ने एक छक्क लगाया तो उसके बाद मिचेल मार्श ने मैदान के सेकंड टियर में गेंद को बल्ले से मारकर गिराया. जिससे हर्षित के इस ओवर में 20 रन आये. 
- 04:05 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: बुमराह ने एक ओवर में दिए 18 रनमिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को सधी हुई शुरुआत दिलाई. बुमराह के पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक रन ही जोड़ पाया. दूसरे ओवर के लिए अटैक पर हर्षित राणा आए और उन्होंने अपने ओवर में सात रन दिए. बुमराह का तीसरा ओवर भारत के लिए थोड़ा मंगा साबित हुआ. बुमराह ने इस ओवर में 18 रन दे दिए. 
- 03:53 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरूऑस्ट्रेलिया की टीम 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आ गई है. मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत की. जसप्रीत बुमराह अटैक पर है. 
- 03:35 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: भारत 125 रन पर ऑलआउटअभिषेक के आउट होते ही अगली गेंद पर जसप्रीत बुमराह रन आउट हो गए और इसी के साथ भारत की पारी 125 रन पर ऑलआउट हो गई. 
- 03:33 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: अभिषेक शर्मा आउटभारत को बड़ा झटका लग गया है. अभिषेक शर्मा 68 रन बनाकर आउट हुए. भारत को 125 रन पर 9वां झटका लगा. 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर एलिस ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. अभिषेक ने अपनी पारी में 8 चौके और दो छक्के लगाए थे. 
- 03:23 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: कुलदीप जीरो पर आउटहर्षित राणा ने अभिषेक के साथ मिलकर लड़खड़ाती टीम को संभाला था. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी, मगर उनके आउट होने के बाद एक बार फिर भारत की पारी लड़खड़ा गई. 110 रन पर भारत ने 8 विकेट गंवा दिए हैं. मार्कस स्टोइनिस ने कुलदीप का शिकार किया. कुलदीप जीरो पर आउट हुए. 
- 03:17 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: शिवम दुबे आउटबार्टलेट ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर राणा को आउट किया और फिर दो गेंद पर शिवम दुबे का भी शिकार कर लिया. राणा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए दुबे ने चौका के साथ अपनी पारी शुरू की, मगर अगली ही गेंद पर विकेट के पीछे इंग्लिस को कैच थमा बैठे. भारत को 109 रन पर 7वां झटका लग गया है. 
- 03:14 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: हर्षित राणा आउटहर्षित राणा की पारी को बार्टलेट ने रोक दिया है. 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर बार्टलेट ने हर्षित को टिम डेविड के हाथों कैच आउट करा दिया. वह 33 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. 
- 03:11 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: राणा और अभिषेक के बीच पार्टनरशिपहर्षित राणा और अभिषेक शर्मा ने मेलबर्न में तबाही मचा दी है. दोनों के बीच 45 गेंदों में 56 रन की साझेदारी हो गई. 15 ओवर में भारत ने पांच विकेट पर 105 रन बना लिए. 
- 03:02 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: अभिषेक की फिफ्टीअभिषेक ने कुह्नेमैन की गेंद पर सिंगल लेकर अपने इंटरनेशनल टी20 करियर की छठी फिफ्टी लगाई. उन्होंने 23 गेंदों में 50 रन पूरे किए. 
- 03:02 PM • 31 Oct 2025Head to HeadOctober 29, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025मैच रद्दOctober 25, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरायाOctober 23, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हरायाOctober 19, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया (डीएलएस मेथड)March 04, 2025, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकटों से हराया
- 03:02 PM • 31 Oct 2025Team Form (Last 5 Matches)ऑस्ट्रेलियाL L W W W L October 29, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025मैच रद्दL October 25, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरायाW October 23, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हरायाW October 19, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया (डीएलएस मेथड)W October 04, 2025, चैपल-हैडली टी20आई ट्रॉफी, 2025ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हरायाभारतL W L L W L October 29, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025मैच रद्दW October 25, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरायाL October 23, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हरायाL October 19, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया (डीएलएस मेथड)W October 10, 2025, वेस्टइंडीज का भारत दौरा, 2 टेस्ट मैचों की सीरीज, 2025भारत ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हराया
- 02:58 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: अभिषेक और हर्षित की पार्टनरशिपअभिषेक शर्मा और हर्षित राणा का संघर्ष जारी है. दोनों के बीच एक अच्छी पार्टनरशिप हो गई है. अभिषेक शर्मा अपनी फिफ्टी के करीब है. 
- 02:36 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: अक्षर पटेल रन आउटअक्षर पटेल रन आउट हो गए. 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर बार्टलेंट की गेंद पर अक्षर ने दो रन पूरे किए. वह तीसरा रन लेना चाहते थे, मगर दूसरे छोर पर खड़े अभिषेक शर्मा इसके लिए तैयार नहीं थे. अक्षर ने क्रीज में वापसी जाने की कोशिश में डाइव लगाई, मगर जब तक बल्ला क्रीज में पहुंचता, इंग्लिस ने बेल्स गिरा दी और अक्षर को सात रन पर लौटना पड़ा. 
- 02:21 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: तिलक वर्मा आउटहेजलवुड ने सूर्या को आउट करने दो गेंद बाद ही तिलक वर्मा को भी आउट कर दिया. तिलक तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. हेजलवुड ने उन्हें भी सूर्या की तरह विकेट के पीछे कैच आउट कराया. भारत के 32 रन पर चार विकेट गिर गए हैं. 
- 02:18 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: कप्तान सूर्यकुमार यादव आउटकप्तान सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर आउट हो गए. हेजलवुड ने 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्या को विकेट के पीछे इंग्लिस के हाथों कैच आउट करा दिया. भारत केा 32 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. हेजवलुड को दूसरी सफलता मिली है. 
- 02:18 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: संजू सैमसन आउटभारत अभी गिल के झटके से बाहर निकल भी नहीं पाया था कि उसके अगले ही ओवर में नाथन एलिस ने संजू सैमसन को आउट करके भारत को 23 रन पर दूसरा झटका दे दिया. सैमसन महज दो रन ही बना पाए. एलिस की गेंद पर वह एलबीडब्यू हो गए. 
- 02:07 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: शुभमन गिल आउटभारत को 20 रन पर पहला झटका लग गया है. शुभमन गिल पांच रन बनाकर आउट हो गए. हेजलवुड ने गिल का शिकार किया. मिड ऑफ पर हेजलवुड ने गिल को मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट करा दिया. 
- 01:56 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: गिल के कनकशन की जांचपहले ओवर की तीसरी गेंद गिल के हेलमेट पर लगी, जिसके बाद कनकशन की जांच की गई. इसके बाद गिल ने अभिषेक से कुछ की और वापस स्ट्राइक एंड पर आ गए. 
- 01:52 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: शुभमन गिल बचेशुभमन गिल मैच की पहली गेंद पर आउट होने से बाल बाल बच गए. हेजलवुड की अंदर आती गेंद पर अंपायर ने गिल को आउट दिया, मगर भारतीय कप्तान ने रिव्यू लिया, स्निको में साफ हुआ कि कोई बल्ला नहीं लगा था. बॉल ट्रैकिंग में गेंद लेग स्टंप के ऊपर से जा रही थी. गिल बच गए. 
- 01:48 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: भारत की पारी शुरूअभिषेक शर्मा और शुभमन गिल भारत की पारी का आगाज करने के लिए क्रीज पर आ गए हैं. जोश हेजलवुड अटैक की शुरुआत करेंगे. 
- 01:25 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को जीत का इंतजारऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के सामने मेलबर्न में 2008 के बाद से जीत हासिल नहीं कर पाई है. 2018 में दोनों के बीच आखिरी टक्कर हुई थी तब बारिश ने मैच धो दिया था. 
- 01:24 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: मेलबर्न में भारत का रिकॉर्डमेलबर्न के मैदान पर भारत ने अभी तक छह टी20 मुकाबले खेले हैं और इनमें से चार में जीत हासिल की. छह में से चार मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं जिनमें से दो में जीत और एक में हार मिली. एक मैच का नतीजा नहीं निकला 
- 01:23 PM • 31 Oct 2025ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवनIND vs AUS: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल ऑवन, मार्कस स्टोइनिस, मैट शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जॉश हेजलवुड. 
- 01:23 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: भारत की प्लेइंग इलेवनसूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती. 
- 01:21 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीताऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और कप्तान मिचेल मार्श ने पहले गेंदबाजी चुनी. भारत को पहले बैटिंग मिली. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया है. जोश फिलिप की जगह मैट शॉर्ट आए हैं. 
- 01:15 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: बादलों से घिरा आसमानआसमान बादलों से घिरा हुआ है और हल्की बारिश भी हुई है, लेकिन मौसम साफ दिख रहा है और पूरा मैच देखने को मिल सकता है. आज पिच ढकी हुई है, इसलिए अगर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी नहीं करता, तो यह हैरानी की बात होगी. 
- 01:06 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमभारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे. दरअसल दो दिन ऑस्ट्रेलिया के 17 साल के क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की गेंद लगने से मौत हो गई थी. ऑस्टिन को श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों टीमें काली पट्टी पहनेगी. 
- 12:39 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: भारतीय महिला टीम से प्रेरणाबीते दिन ही भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई. भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया पर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की जीत सूर्या की टीम को भी मोटिवेट करेगी. 
- 12:31 PM • 31 Oct 2025IND vs AUS: मैच का समयभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. जबकि टॉस एक बजकर 15 मिनट पर होगा 
- 10:27 AM • 31 Oct 2025IND vs AUS: भारत के पास मजबूत अटैकभारत का बैटिंग ऑर्डर तो मजबूत है ही. अटैक भी काफी ताकतवर है. भारत को कैनबरा में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला,लेकिन जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की मौजूदगी में भारत का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है. उन्हें हालांकि मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के बल्लों पर अंकुश लगाना होगा जो पहले भी उनके लिये परेशानी का सबब बन चुके हैं. 
- 10:23 AM • 31 Oct 2025IND vs AUS: मेलबर्न का वेदरसीरीज के दूसरे मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. एक्यूवेदर के अनुसार के अनुसार मेलबर्न में शुक्रवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश की आशंका है. स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे सबसे ज़्यादा बारिश होगी. उस समय बारिश होने की 66 फीसदी आशंका है. शाम 7 बजे तक यह घटकर 49 फीसदी रह जाएगी. 
- 10:18 AM • 31 Oct 2025IND vs AUS: मेलबर्न में दूसरा टी20 मैचस्पोर्ट्स तक हिंदी के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मेलबर्न में पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

 लाइव
लाइव
