ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को राहत, सबसे धाकड़ गेंदबाज इतने मैचों से हो सकता है बाहर

जोश हेजलवुड एशेज की तैयारी के लिए भारत के खिलाफ कुछ टी20 मैचों से बाहर हो सकते हैं. हेजलवुड इस दौरान शील्ड मैचों का हिस्सा बनेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते जोश हेजलवुड

Story Highlights:

जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ टी20 मैच मिस कर सकते हैं

हेजलवुड इस दौरान एशेज की तैयारी पर फोकस करेंगे

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की शेफील्ड शील्ड में वापसी हो सकती है. वो न्यू साउथ वेल्स के लिए खेल सकते हैं. ये गेंदबाज एशेज सीरीज की तैयारी के लिए ऐसा कर रहा है. इसके अलावा वो भारत के खिलाफ भी कुछ टी20 मुकाबले मिस कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार वो भारत के खिलाफ दो टी20 मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं. शेफील्ड शील्ड की शुरुआत 10 नवंबर से हो रही है.

वैभव सूर्यवंशी को फिटनेस को लेकर मिली चेतावनी, कोच ने किया फोन

भारत के खिलाफ है सीरीज

हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना गया है. इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. स्टार्क पहले ही टी20 से हट चुके हैं. ऐसे में हेजलवुड सिर्फ दो मैचों में ही भारत के खिलाफ खेल सकते हैं. एशेज का पहला मुकाबला 21 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा और यही कारण है कि हेजलवुड अपनी तैयारी पक्की करना चाहते हैं.

मैं कुछ टी20 नहीं खेलूंगा

हेजलवुड ने कहा कि, इस साल मैं कुछ टी20 मुकाबले मिस करूंगा. मैं ऐसा नहीं करना चाहता लेकिन मैं अपने देश के लिए ही कर रहा हूं. मैं एशेज की तैयारी करना चाहता हूं. आप हर चीज एक साथ नहीं कर सकते.

वर्कलोड मैनेज करने पर है फोकस

हेजलवुड का ये फैसला ये भी दिखाता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यहां खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेज करने पर फोकस कर रहा है. नाथन लायन शील्ड के सिर्फ तीन मैच खेलेंगे. जबकि स्टीव स्मिथ तीसरे राउंड में एंट्री करेंगे. पैट कमिंस फिलहाल बैक की चोट से जूझ रहे है. ऐसे में वो भारत के खिलाफ सीरीज मिस करेंगे.

क्या है हेजलवुड का गोल

हेजलवुड ने कहा कि वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे. 34 साल के खिलाड़ी ने बताया कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहते हैं. यही कारण है कि वो ये सीरीज मिस नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अंत में यही कहा कि उन्हें अभी ये पता नहीं है कि एशेज के कितने मैचों में वो हिस्सा लेंगे.

कभी नहीं की विकेटकीपिंग फिर भी हो गया टीम में चयन, DDCA फिर विवादों में

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share