भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे में भी कुलदीप यादव को खेलने का मौका नहीं मिला. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एडिलेड वनडे में भी उन्हीं 11 खिलाड़ियों को उतारा जो पर्थ में पहले मुकाबले में खेले थे. कुलदीप को नहीं खिलाने पर पहले वनडे के दौरान भी बहस हुई थी. अब लगातार दूसरे वनडे में बाहर रखने पर टीम मैनेजमेंट फिर से सवालों के घेरे में हैं. कुलदीप को इससे जून-अगस्त के दौरान इंग्लैंड दौरे पर भी बेंच पर ही बैठा रहना पड़ा था. उन्हें एक भी टेस्ट उस दौरे पर नहीं खिलाया गया.
ADVERTISEMENT
IND vs AUS: भारत के खिलाफ सेलेक्शन होने पर हैरानी, शेड्यूल के लिए गूगल करना पड़ा
कुलदीप अभी भारत के नंबर एक वनडे बॉलर हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही. उनकी जगह टीम मैनेजमेंट दो स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर्स वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को खिला रहा है. वहीं पेस बॉलिंग में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा को आजमाया जा रहा है. ऐसे में जान लेते हैं कि कुलदीप का ऑस्ट्रेलिया में वनडे रिकॉर्ड कैसा है और इस टीम के खिलाफ उनके आंकड़े किस तरह के हैं.
कुलदीप ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में तीन ही वनडे मैच खेले हैं. ये सभी भारतीय टीम के पिछले दौरे पर आए थे. इनमें कुलदीप ने तीन विकेट लिए थे जो 59 की औसत और 60 की स्ट्राइक रेट से आए थे. उनकी इकॉनमी 5.90 की रही थी. इस चाइनामैन बॉलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 वनडे खेले हैं और 31 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.98, औसत 39.74 और स्ट्राइक रेट 39.8 की रही है.
कुलदीप ने अभी तक 113 वनडे मुकाबले खेले हैं और इनमें 181 शिकार कर चुके हैं. उनकी वनडे इकॉनमी 4.99, औसत 26.44 और स्ट्राइक रेट 31.7 की रही है. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे महंगे रहे हैं तो विकेट लेने की उनकी इकॉनमी और औसत भी ज्यादा है. अभी कुलदीप आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं. उनके अलावा भारत का कोई बॉलर टॉप-10 में नहीं है.
रिजवान ने शॉट खेलने के बाद बल्ले से गिराईं बेल्स फिर भी नॉट आउट, जानिए क्यों
ADVERTISEMENT