पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने कहा है कि भारत को सिडनी में होने वाले आखिरी वनडे मैच में एक बल्लेबाज कम करके कुलदीप यादव को टीम में शामिल करना चाहिए. भारत पहले ही एडिलेड वनडे में हारकर सीरीज गंवा चुका है, और कुलदीप को अभी तक इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है.
ADVERTISEMENT
सिडनी में कोहली पर सबकी नजर! रोहित का है धांसू रिकॉर्ड, जानें रिपोर्ट कार्ड
बल्लेबाजी मजबूत करने की कोशिश
भारत ने अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम में लिया है. इस वजह से 30 साल के कुलदीप को अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए वरुण ने कहा कि कुलदीप को शुरुआत से ही सीरीज में खेलना चाहिए था. उनका मानना है कि कुलदीप अपनी गेंदबाजी से रनों की कमी को पूरा कर सकते हैं.
एक बल्लेबाज कम होने से जिम्मेदारी बढ़ेगी
वरुण ने यह भी कहा कि अगर भारत एक बल्लेबाज कम करके खेले तो बाकी बल्लेबाज ज्यादा जिम्मेदारी लेंगे. इससे वे और मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा, "कुलदीप को पहले मैच से खेलना चाहिए था. आपको एक बल्लेबाज की जगह गेंदबाज को चुनना होगा. ऑस्ट्रेलिया में दो तेज गेंदबाजों के साथ खेलना ठीक नहीं होगा. लेकिन कुलदीप ऐसा गेंदबाज है जो विकेट ले सकता है. वह रनों की कमी को अपनी गेंदबाजी से पूरा कर देगा. जब एक बल्लेबाज कम होगा, तो बाकी बल्लेबाज ज्यादा जिम्मेदारी लेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि उन्हें पता होगा कि उनके पास ज्यादा बैकअप नहीं है."
बीच के ओवरों में विकेट लेने की जरूरत
वरुण ने आगे कहा कि भारत पहले भी सात बल्लेबाजों के साथ खेल चुका है और अच्छा प्रदर्शन कर चुका है. उनके मुताबिक, कुलदीप बीच के ओवरों में विकेट लेने में माहिर है, जो सिडनी वनडे में भारत को बहुत जरूरी था. उन्होंने कहा, "भारत ने पहले भी सात बल्लेबाजों के साथ खेला है. कुलदीप को शामिल करना अच्छा होगा, क्योंकि वह बीच के ओवरों में विकेट ले सकता है. सिडनी मैच में भारत को बल्लेबाजों के गलती करने का इंतजार करना पड़ा, लेकिन विकेट लेने की कोशिश कम हुई. ये दोनों चीजें बहुत अलग हैं."
बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. ऐसे में देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट कुलदीप यादव पर भरोसा दिखाता है या नहीं.
ADVERTISEMENT









