माइकल क्लार्क का 'विस्फोटक' बयान, सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा, कहा- अब कई खिलाड़ी...

माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी है और कहा है कि टीम इंडिया तीसरा वनडे जीत सकती है. अगर टीम ऐसा करती है तो उसे टी20 सीरीज से पहले तगड़ा आत्मविश्वास हासिल होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट के बाद जश्न मनाती ऑस्ट्रेलियाई टीम

Story Highlights:

माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी है

क्लार्क ने कहा कि भारत तीसरा वनडे जीत सकता है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने तीसरे वनडे से ठीक पहले कंगारुओं को चेतावनी दी है. क्लार्क ने कहा कि टीम इंडिया तीसरे वनडे पर कब्जा कर सकती है. और अगर ऐसा हुआ तो भारत को इससे काफी ज्यादा आत्मविश्वास हासिल होगा क्योंकि टीम इंडिया को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. 

'सरफराज खान को इंडिया ए मैच खेलने की जरूरत नहीं', मुंबई के कप्तान का बड़ा बयान

क्लार्क की भविष्यवाणी होगी सच?

माइकल क्लार्क ने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा कि, मैंने 2-1 की भविष्यवाणी की थी. ऐसे में अगर भारत तीसरा वनडे जीतता है तो इससे हैरानी नहीं होनी चाहिए. मेरी एक भविष्यवाणी अब तक सच हो चुकी है. लेकिन बस मैं यही उम्मीद कर रहा हूं कि तीसरा वनडे दोनों टीमों के बीच शानदार हो. भारत यहां बिना जीत के घर नहीं जाना चाहेगा क्योंकि इसके बाद टी20 भी है. ऐसे में कई खिलाड़ी उस फॉर्मेट का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इस जीत से उन्हें काफी आत्मविश्वास हासिल होगा. 

भारत के पास गेंदबाजों की कमी: क्लार्क

माइकल क्लार्क ने आगे कहा कि, टीम इंडिया फिलहाल अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रही है. यहां के कंडीशन काफी ज्यादा अलग हैं. ऐसे में वो यहां बहाना नहीं कर सकते हैं. उनके पास दो गेंदबाजों की कमी है. हार्दिक पंड्या नहीं हैं. बुमराह की कमी खल रही है. ऐसे में ये दोनों फिट होते और खेलते तो यहां नतीजा कुछ और हो सकता था. अगर ये दोनों जब भी टीम में आएंगे तो काफी बड़ा अंतर पैदा होगा. लेकिन फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है.

शुभमन गिल की तारीफ

क्लार्क ने यहां टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की तारीफ की और कहा कि, वो उन कप्तानों में हैं जो जितनी ज्यादा कप्तानी करेंगे, उतने बेहतर होते जाएंगे. सीनियर खिलाड़ी उनके आस पास हैं. विराट हैं, रोहित हैं. इसलिए उन्हें जो भी अनुभव चाहिए वो आसानी से ले सकते हैं. 

क्लार्क ने अंत में कहा कि, गिल को यहां आत्मविश्वास चाहिए. कई बार आप गलत कर देते हैं लेकिन फिर आप बदलाव करते हैं. ऐसे में उन्हें खुद पर भरोसा करना होगा. बैटिंग में वो समय के साथ और बेहतर होते जाएंगे. वो टेस्ट के बाद वनडे कप्तान बने हैं. ऐसे में वो अच्छा करेंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share