IND vs AUS: भारत के लिए इस तूफानी खिलाड़ी ने किया वनडे डेब्यू, रोहित शर्मा ने पर्थ में टक्कर से पहले दी कैप

IND vs AUS: भारत के लिए उभरते हुए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने वनडे डेब्यू किया है. वह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नीतीश कुमार रेड्डी ने 2024 में टेस्ट और टी20 डेब्यू किया था.

Story Highlights:

नीतीश कुमार रेड्डी ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया में ही टेस्ट डेब्यू किया था.

नीतीश कुमार रेड्डी अभी तक नौ टेस्ट खेल चुके हैं.

नीतीश कुमार रेड्डी ने 2024 में ही भारत के लिए T20I डेब्यू किया था.

भारत के लिए उभरते हुए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने वनडे डेब्यू किया है. वह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे. भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने नीतीश कुमार रेड्डी को वनडे डेब्यू पर कैप दी. नीतीश ने एक साल पहले पर्थ में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद से वह क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं.

IND vs AUS: भारत के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों का डेब्यू कराएगा ऑस्ट्रेलिया

22 साल के नीतीश ने अभी तक 22 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं जिनमें 36.63 की औसत से 403 रन बनाए. चार अर्धशतक अभी तक लगा चुके हैं और नाबाद 60 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में उन्होंने 43.4 की स्ट्राइक रेट से 14 विकेट लिए हैं. 23 रन पर तीन विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है.

नीतीश रेड्डी का कैसा रहा है टेस्ट और T20I करियर

 

नीतीश कुमार रेड्डी अभी तक भारत के लिए नौ टेस्ट और चार टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने एक शतक से 386 रन बनाने के साथ ही आठ विकेट भी लिए हैं. नीतीश ने टेस्ट शतक पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न में लगाया था. वहीं टी20 इंटरनेशनल में एक फिफ्टी से 90 रन बनाए हैं और तीन विकेट भी लिए हैं. इस फॉर्मेट में उनका पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ था. इसी टीम के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाया था. भारतीय टीम उन्हें भविष्य में हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर तैयार कर रही है.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो खिलाड़ियों का डेब्यू

 

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी पर्थ में दो खिलाड़ियों को वनडे डेब्यू कराया. इसके तहत मैट रेनशॉ और मिच ऑवन का पदार्पण हुआ. शॉन मार्श ने बाएं हाथ के बल्लेबाज रेनशॉ को वनडे कैप दी तो ऑवन को यह सम्मान टिम डेविड से मिला. ये दोनों खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए दिखेंगे. रेनशॉ ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल टेस्ट खेला है. उन्होंने 2016 में इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था. वहीं ऑवन को केवल टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका मिला था.

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले पर्थ में बादलों ने डाला डेरा, जानिए मौसम का हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share