भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों मैचों में फेल हो चुके हैं. ऐसे में अब अश्विन ने कहा है कि वो नहीं चाहते कि विराट कोहली तीसरे वनडे में भी फेल हों. हर फैन चाहता था कि विराट कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से धमाकेदार वापसी हो लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और विराट पूरी तरह बैकफुट पर हैं.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली को लेकर पूर्व कोच की भविष्यवाणी, कहा - 'दो जीरो में बस एक जोड़ना है'
दो मैच, दो डक
विराट कोहली अब तक दोनों वनडे मैचों में बिना खाता खोले आउट हो गए. पूर्व कप्तान पर्थ और एडिलेड दोनों ही मैदानों पर कुछ खास नहीं कर पाया. कोहली ने सीरीज में कुल 12 गेंदों का सामना किया. ऐसे में टेस्ट और टी20 से रिटायर होने के बाद कोहली के पास अब सिर्फ एक फॉर्मेट बचा है जो वनडे है.
तीसरे वनडे में कोहली को बनाना होगा रन
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, मैं चाहता हूं कि वो सिडनी वाले मैच में रन बनाएं. रोहित ने जो दूसरे वनडे में किया, विराट को वैसा तीसरे वनडे में करना होगा. भारत में हम इसपर चर्चा नहीं करते कि हम मैच क्यों हारे. बल्कि हम इस बात पर चर्चा करते हैं कि हम किसकी वजह से हारे. ऐसे में लोगों के सवाल उठाने से पहले ही विराट कोहली को रन बनाना होगा.
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है. ऐसे में अब तक साफ नहीं हो पाया है कि दोनों साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं. कोहली और रोहित पर्थ में फेल हुए थे लेकिन रोहित ने दूसरे वनडे में रन ठोक दिए.
विराट कोहली के आउट होने के तरीके को लेकर अश्विन ने कहा कि, जेवियर बार्टलेट वो खिलाड़ी हैं जो 130-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालते हैं. उन्होंने कोहली को अपनी जाल में फंसाया. विराट कोहली लगातार बाहर जाती हुई गेंदों पर आउट होते हैं लेकिन इस बार गेंद को पैड की तरफ डाला गया और वो फंस गए. वो बैट कनेक्ट नहीं कर पाए. पहले वनडे में वो बाहर जाती हुई गेंद पर आउट हुए थे जिसे मिचेल स्टार्क ने फेंकी थीं.
ADVERTISEMENT










