ऑस्ट्रेलियाई दौरे के साथ टीम इंडिया के वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे. इन दोनों का फैंस को बेसब्री से इंतजार था लेकिन छह से अधिक महीने बाद बल्लेबाजी करने उतरे तो कुछ खास नहीं कर सके. रोहित शर्मा सिर्फ आठ रन और कोहली शून्य पर चलते बने तो भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने दोनों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह देते हुए धोनी का उदाहरण दिया है.
ADVERTISEMENT
रोहित-विराट कुछ खास नहीं कर सके
पर्थ के मैदान में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंद में आठ रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विराट कोहली आठ गेंद में बिना खाता खोले चलते बने. जिसके चलते छह से अधिक महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों की वापसी कुछ आकर्षक नहीं रही. रोहित और कोहली अब भारत के सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं जबकि टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं.
रोहित-विराट को लेकर आरोन ने क्या कहा ?
अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद वरुण आरोन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
इन दोनों को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी नवंबर में शुरू होती है और फिर विजय हज़ारे ट्रॉफी दिसंबर में होगी. खेल से जुड़े रहने का ये सबसे अच्छा तरीका है. मुझे याद है जब एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था तो उन्होंने सैयद मुश्ताक अली और विजय हज़ारे ट्रॉफी के कुछ मैच खेले थे. ये चीज गेम से जुड़े रहने का एक शानदार तरीका है. मुझे यकीन है कि दोनों बल्लेबाज़ इस पर ध्यान देंगे. अब आप दो फ़ॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं तो इन दोनों को अभ्यास की जरूरत है.
धोनी ने टेस्ट से संन्यास के बाद कब खेली थी विजय हजारे ट्रॉफी ?
धोनी ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद साल 2015-16 के घरेलू क्रिकेट सीजन में धोनी ने झारखंड के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट वाली विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मैच खेले थे. जिससे उनको गेम टाइम मिल सके और बैटिंग का टच बना रहे. यही कारण है कि आरोन भी अब रोहित और कोहली को घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए देखना चाहते हैं. जिससे इन दोनों को जमकर अभ्यास और गेम टाइम मिल सके.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AUS: भारत ने बनाए 136 रन फिर भी ऑस्ट्रेलिया को क्यों मिला 131 का टारगेट
रोहित मैच रुकने पर पॉपकॉर्न खाते पकड़े गए, नायर ने ली चुटकी, देखिए Video
ADVERTISEMENT