रोहित-विराट की जोड़ी ने कैसे पलट दिया मैच, हिटमैन ने बताया तीसरे वनडे का सीक्रेट प्लान, बोले- हम दोनों ने तो...

रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ साझेदारी को लेकर कहा कि, हम दोनों क्रीज पर थे तो काफी बातचीत कर रहे थे. दोनों का अनुभव काम आया. काफी दिन बाद हमने इतनी बड़ी साझेदारी की है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रन लेने के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने विराट के साथ साझेदारी पर अहम खुलासा किया

रोहित ने कहा हम दोनों ने अपने अनुभव से ये कमाल किया

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार जीत दिलाई. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला गया. रोहित ने यहां विराट कोहली के साथ कमाल की साझेदारी की जो ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी. रोहित क्रीज पर अंत तक डटे रहे और 121 रन ठोके. वहीं कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए. इस तरह भारत ने 11 ओवर और 9 विकेट रहते हुए 237 रन का लक्ष्य पा लिया. 

रोहित शर्मा के सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें

रोहित का खुलासा

रोहित शर्मा ने बीसीसीआई के साथ बातचीत में कहा कि, मुझे लगता है कि काफी लंबे समय बाद हम दोनों ने ये साझेदारी की है. शायद काफी सालों बाद हमने 100 रन की साझेदारी की है. टीम के लिहाज से ये साझेदारी जरूरी थी. 

हम दोनों ने बैटिंग में काफी एंजॉय किया

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, एक समय शुभमन गिल का विकेट चला गया था. लेकिन हमने अच्छी शुरुआत कर दी थी. हमें पता था कि श्रेयस अय्यर नहीं हैं. ऐसे में दूसरे बल्लेबाजों पर पूरी जिम्मेदारी थी. इस लिहाज से साझेदारी करना अहम था. हमारे लिए एक एक पल बेहतरीन था. हम दोनों ने क्रीज पर रहते हुए काफी बात की. 

अनुभव के चलते हुआ सबकुछ

रोहित शर्मा ने आगे बताया कि, हमने एक साथ काफी ज्यादा क्रिकेट खेली है. हम एक दूसरे को समझते हैं. हम बस खेल को आगे लेकर जाना चाहते थे. और ये सबकुछ अनुभव से हुआ. 

सपोर्ट के लिए रोहित ने कहा शुक्रिया

रोहित शर्मा ने अंत में कहा कि, जो लोग मेरे साथ खड़े रहे मैं उनका शुक्रगुजार हूं. हमने जब भी मैच खेला, लोगों ने हमेशा हमारा साथ दिया और हमें सपोर्ट के लिए आए. ऐसे में ये सब देखकर हमें ही नहीं बल्कि हमारी पूरी टीम को बेहद ज्यादा खुशी हुई.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share