रोहित शर्मा-विराट कोहली के वनडे में भविष्य पर नया खुलासा, सामने आई BCCI की योजना, अभी इस बात पर है ध्यान

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. अब बस वनडे फॉर्मेट खेलते हैं. दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे की सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli and Rohit Sharma

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित और विराट. (Photo: AFP)

Story Highlights:

भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे की सीरीज खेलना है.

रोहित-कोहली को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि ऑस्ट्रेलिया में वह आखिरी वनडे खेल सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम को अभी 9 सितंबर से पहले कोई मैच नहीं खेलना है. उसका आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के साथ टेस्ट फॉर्मेट में था जो 4 अगस्त को समाप्त हो गया. इसके बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि वे 2027 का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. इससे पहले ही उन्हें संन्यास लेने को कहा जा सकता है. अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई इस तरह की किसी जल्दबाजी में नहीं है. बोर्ड का ध्यान अभी साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर है.

संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स से अलग होने की अटकलों के बीच तोड़ी चुप्पी, अश्विन से बोले- इस फ्रेंचाइज के साथ मेरा सफर...

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय बोर्ड की तरफ से रोहित और कोहली पर कोई दबाव नहीं है. एक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से लिखा है, निश्चित रूप से अगर उनके (रोहित-कोहली) के मन में कुछ है तो वे बीसीसीआई को बता सकते हैं जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले बताया था. लेकिन भारतीय टीम के नजरिए से अगला बड़ा काम फरवरी में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है. अभी ध्यान इस बात पर है कि एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए सबसे अच्छी टीम को भेजा जाए, सभी खिलाड़ी फिट और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहें.

रोहित-कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी?

 

रोहित औ कोहली के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर 10 अगस्त को दैनिक जागरण की रिपोर्ट में कहा गया था कि ये दोनों अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने आखिरी मैच खेल सकते हैं. अगर इन्हें आगे के लिए दावेदारी रखनी है तो घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेलने को कहा जा सकता है. लेकिन पीटीआई रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई इस तरह की जल्दबाजी में नहीं है.

रिपोर्ट में लिखा है,

अगर वे विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हैं तो भी उससे पहले छह वनडे मुकाबले खेले जाने हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज के बीच इंडिया ए की साउथ अफ्रीका ए के साथ तीन लिस्ट ए मैचों की सीरीज है. यह राजकोट में 13 से 19 नवंबर के बीच खेली जानी है. अब देखना होगा कि क्या ये दोनों वह सीरीज खेलना चाहते हैं. इससे भी जरूर बात यह है कि क्या अजीत अगरकर और उनका पैनल इन्हें ए टीम के मैच खिलाना चाहता है? विजय हजारे ट्रॉफी का भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के साथ टकराव होगा. ऐसे में अगर ये दोनों विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हैं तो उसमें दो-तीन से ज्यादा मैच नहीं खेल पाएंगे.

रोहित और कोहली दोनों आखिरी बार आईपीएल 2025 में खेले थे. इसके बाद से दोनों खेल से दूर हैं. कोहली ने पिछले दिनों पोस्ट डालकर बताया था कि वह प्रैक्टिस में जुट गए हैं. वहीं रोहित भी लंदन में ब्रेक के बाद भारत आ गए हैं. वे भी ट्रेनिंग में लौट सकते हैं.

AUS vs SA: 75 पर 6 विकेट गिरने के बाद टिम डेविड बने ऑस्ट्रेलिया के संकटमोचक, तूफानी पारी से 178 तक पहुंचाया, फिर हेजलवुड बने हीरो, साउथ अफ्रीका 17 रन से हारा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share