टीम इंडिया के वनडे कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने भले ही ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज गंवा दी. लेकिन आखिरी वनडे में भारत को जीत मिली. ये मैच इसलिए भी खास रहा क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा फैंस और सेलेक्टर्स की उम्मीदों पर खरे उतरे और धांसू बल्लेबाजी से भारत को जीत दिला दी. दोनों ही क्रिकेटर्स को लेकर लगातार ये कहा जा रहा है कि इन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलनी चाहिए. लेकिन अब इस मुद्दे पर शुभमन गिल ने चुप्पी तोड़ी है.
ADVERTISEMENT
वर्ल्ड कप 2025 में महिला इंडिया का सेमीफाइनल हुआ तय, 8 साल बाद बना ये संयोग
रोहित- विराट का कमाल
रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे में नाबाद 121 रन ठोके. वहीं विराट कोहली ने 74 रन बनाए. इस तरह भारत ने 236 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. रोहित और विराट टी20 और टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं. दोनों को अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में देखा जाएगा जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होगी.
न्यूजीलैंड- साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिर दिखेंगे विराट- रोहित
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज 11 से 18 जनवरी तक चलेगी.
क्या बोले गिल?
शुभमन गिल ने कहा कि, अब तक इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है. साउथ अफ्रीका की सीरीज में ज्यादा समय नहीं है. हां लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले गैप है. ऐसे में साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है.
अजीत अगरकर ने कही थी डोमेस्टिक खेलने की बात
बता दें कि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने संकेत दिए थे कि रोहित और विराट विजय हजारे ट्रॉफी खेल सकते हैं. अगरकर ने कहा था कि, मैंने महीनों पहले साफ कर दिया था कि जब भी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा. यही एक तरीका है जिससे आप खेल में बने रह सकते हैं. आपके पास गैप है तो आपको खेलना होगा. बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी.
ADVERTISEMENT










