Women's World Cup 2025 Semifinal : महिला वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीकी टीम को जैसे ही ऑस्ट्रेलिया ने हराया. इसके साथ ही लीग स्टेज की समाप्ति से पहले सेमीफाइनल के लाइनअप तय हो गए. महिला टीम इंडिया ने छह मैचों में तीन जीत के साथ चौथे पायदान पर जगह बनाई. जिसके चलते उसका सेमीफाइनल कब और किससे होगा. इसके लिए सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है.
महिला टीम इंडिया का कब होगा सेमीफाइनल ?
महिला टीम इंडिया का लीग स्टेज में अंतिम मुकाबला बांग्लादेश से बाकी है. लेकिन इसमें जीत के बावजूद वह तीसरे स्थान पर नहीं जा सकेगी. इस लिहाज से टीम इंडिया का सामना सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 30 अक्टूबर को मुंबई के डि वाई पाटिल स्टेडियम में होगा. जिसमें जीत दर्ज करके महिला टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में चौथी बार जगह बनाना चाहेगी.
पहला सेमीफाइनल कब होगा ?
वहीं पहले सेमीफाइनल की बात करें तो दूसरे स्थान पर रहने वाली साउथ अफ्रीका का सामाना इंग्लैंड से होगा. ये दोनों टीमें पहले सेमीफाइनल में 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के मैदान में उतरेंगी.
आठ साल बाद हुआ ऐसा
महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो साल 2017 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी यही लाइनअप था. जब साउथ अफ्रीका का सामाना इंग्लैंड से हुआ था और टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था.
रोहित-विराट को लेकर सिडनी में हार के बाद मिचेल मार्श का बड़ा बयान, कहा - 10 साल से वो दोनों...

