रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बल्ले से बवाल काट दिया. पहले दो वनडे मैचों में जीरो पर आउट होने के बाद कोहली ने सिडनी के मैदान में 74 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. जबकि रोहित शर्मा ने 121 रनों की पारी से ऑस्ट्रेलिया के मैदान में अपने करियर की अंतिम पारी से सबका दिल जीता. अब रोहित-कोहली फॉर्म में आए तो सभी फ़ैस के मन में सवाल उठ रहा है कि अगली वनडे सीरीज कब है और किसके खिलाफ खेली जानी है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का या है शेड्यूल ?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची के मैदान में 30 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद तीन दिसंबर को दूसरा वनडे रायपुर में तो छह दिसंबर को अंतिम वनडे मैच विशखखापट्टनम के मैदान में खेला जाएगा.
रोहित और विराट का कमाल
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को खुद को वर्ल्ड कप 2027 के लिए साबित करना था. रोहित ने तीसरे वनडे में 121 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलने के साथ तीन मैचों में सबसे अधिक 202 रन बनाए. जबकि कोहली ने भी 74 रन बनाकर वर्ल्ड कप 2027 के लिए दावेदारी पेश कर दी है. रोहित और कोहली की बैटिंग से साफ हो गया है कि अब ये दोनों अगले माह साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में भी रनों का अंबार लगाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-

