ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले दो वनडे मैचों में विराट कोहली एक भी रन नहीं बना सके थे. इसके बाद कोहली ने जैसे ही तीसरे सिडनी वनडे में एक रन बनाया तो जश्न मनाया और उसके बाद अंत तक कोई भी उनको आउट नहीं कर सका. कोहली ने 237 रन के चेज में 74 रन की नाबाद पारी खेली और कहा कि अब उस तालाब (शून्य पर आउट होने के) से बाहर आकर अच्छा लग रहा है.
अब तालाब से बाहर आकर अच्छा लग रहा है. इस लेवल पर भी क्रिकेट आपको कुछ न कुछ सिखाता है. जब चीजें आपने अनुकूल नहीं होती हैं तो काफी चैलेंजिंग हो जाता है. रोहित के साथ बल्लेबाज़ी करना आसान था, मुझे खुशी है कि यह मैच-फ़िनिशिंग साझेदारी थी. शुरुआत से ही हम गेम को जानते थे और इसी तरह से आप सफल होते हैं. साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया में सफर शुरू हुआ और इस देश में खेलने में मजा आ जाता है. आप सभी का शुक्रिया.
विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया से विदाई
36 साल के हो चुके विराट कोहली की बात करें तो अब वह कभी भी ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. सिडनी के मैदान मे रोहित शर्मा और विराट कोहली का ये आखिरी वनडे मैच था. जिसमें रोहित शर्मा ने 121 रन की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को अलविदा कहा तो कोहली भी 74 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे अच्छी ऑस्ट्रेलिया से विदाई इन दोनों के लिए नहीं हो सकती है.
अब रोहित-कोहली कब खेलेंगे वनडे सीरीज?
रोहित शर्मा और विराट कोहली की पारी से टीम इंडिया ने 237 रन के चेज में नौ विकेट से जीत दर्ज की. जिससे शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 1-2 से वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी. अब टीम इंडिया अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर से मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होगा और छह दिसंबर को आखिरी मैच खेला जाएगा.
रोहित के शतक और चेज मास्टर कोहली की मार से जीती टीम इंडिया, 9 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

