हर्षित राणा को लेकर शुभमन गिल ने सिडनी में जीत के बाद दिया विस्फोटक बयान, कहा - हमें उससे इस तरह...

हर्षित राणा को लेकर शुभमन गिल ने सिडनी में जीत के बाद दिया विस्फोटक बयान, कहा - हमें उससे इस तरह...
विकेट का जश्‍न मनाते हर्षित राणा

Story Highlights:

हर्षित राणा ने सिडनी में झटके चार विकेट

हर्षित राणा को लेकर शुभमन गिल ने कही बड़ी बात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने चार विकेट लेकर धमाल मचा दिया. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 236 रन ही बना सकी और जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने हर्षित राणा को लेकर कहा कि हमें उससे इस तरह की क्वालिटी ही चाहिए थी.

हर्षित राणा ने कितने विकेट झटके ?

हर्षित राणा की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले मैच में उन्होंने 27 रन दिए और उनको एक भी विकेट नहीं मिला. इसके बाद दूसरे मैच के लिए जब उनको चुना गया तो कुलदीप यादव को बाहर रखने के लिए हर्षित को काफी ट्रोल किया गया. उन्होंने दूसरे वनडे में 59 रन देकर दो विकेट लिए जबकि बल्ले से 24 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बाद तीसरे वनडे में हर्षित ने 39 रन देकर चार विकेट झटके और अपने वनडे करियर में पहली बार चार विकेट हॉल लिया.

हर्षित राणा का करियर ?

हर्षित राणा को गौतम गंभीर का फेवरेट होने के चलते फैंस अक्सर ट्रोल किया करते हैं. गंभीर ने पहले ही कहा था कि 23 साल के खिलाड़ी को छोड़ दे और उसके पीछे ना पड़ें. हर्षित राणा अभी तक दो टेस्ट में चार विकेट, तीन टी20 में 5 विकेट और 8 वनडे में 16 विकेट ले चुके हैं.

IND vs AUS: भारत ने लगातार 18वीं बार गंवाया टॉस, 2 लाख 62 हजार में एक बार की संभावना हुई सच!