IND vs AUS: 'रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज के बाद लेंगे संन्‍यास', पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज का बड़ा बयान

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले रोहित शर्मा को भारतीय वनडे टीम की कप्‍तानी से हटा दिया गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बैटिंग के दौरान रोहित- विराट

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 19 से 25 अक्‍टूबर के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी.

रोहित शर्मा ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुभमन गिल की कप्‍तानी में खेलेंगे.

IND vs AUS:  पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने भविष्‍यवाणी की है कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. मनोज तिवारी का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों के लिए इस समय उनके साथ हो रहे व्यवहार को बर्दाश्त करना मुश्किल हो सकता है. रोहित और कोहली करीब सात महीने बाद टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे.उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है.

भारत ने रेड बॉल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर मे 2-0 से रौंदा

क्‍या वनडे वर्ल्‍ड कप 2027 खेलेंगे रोहित और कोहली?

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया और उनकी जगह शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया गया था. अब रोहित और विराट दोनों गिल की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलेंगे.कुछ क्रिकेट एक्‍सपर्ट का मानना है कि रोहित और कोहली दोनों का वर्ल्‍ड कप 2027 में खेलना मुश्किल ही नजर आ रहा है.

अच्‍छे प्रदर्शन के बावजूद बदलाव क्‍यों जरूरी? 

CricTracker के अनुसार मनोज तिवारी ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट में जो योगदान दिया है, उसे देखते हुए उनके साथ ऐसा व्यवहार बेहद अपमानजनक है. मुझे सचमुच लगता है कि दोनों जल्द ही शायद ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. जब किसी को कप्तान नियुक्त किया जाता है तो उसका लक्ष्य मैच और सीरीज जीतना होता है. रोहित शर्मा पहले से ही लगातार अच्छे परिणाम दे रहे थे और टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी तो यह बदलाव क्यों जरूरी था? रोहित की कप्‍तानी में भारत ने सात महीने यूएई में चैंपियंस  ट्रॉफी जीती थी. वनडे कप्‍तान के रूप में उनका जीत का प्रतिशत 75 है. 

रोहित शर्मा ने कितने वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्‍तानी की?

रोहित ने 56 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है और 42 में जीत हासिल की है. 

रोहित और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से कब संन्‍यास लिया था? 

रोहित और विराट कोहली ने पिछले साल 29 जून को भारत के टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 जीतते ही इस फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया था.


रोहित और कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से कब संन्‍यास लिया था?


रोहित और कोहली ने इसी साल इंग्‍लैंड दौरे से पहले टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था. रोहित ने सात मई और कोहली ने 12 मई को इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज कब खेली जाएगी?

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 19 से 25 अक्‍टूबर के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share