भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरा दिया. शिवम दुबे ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और कमाल का खेल दिखाया. जीत के बाद स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा कि 167 रन शायद कम लग रहे थे, लेकिन मैदान की छोटी-बड़ी बाउंड्री को देखते हुए यह बचाव करने लायक अच्छा स्कोर था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 119 रन पर रोककर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को कैसे दी मात, अक्षर पटेल ने बताई अंदर की बात
हमने कम स्कोर बनाया था: दुबे
दुबे ने बताया कि मैदान की वजह से भारत का स्कोर काफी था. उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि, हम प्लानिंग को अच्छे से अमल में लाए और क्वींसलैंड में गुरुवार को खेले गए चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल की. भारत ने कम स्कोर का बचाव शानदार गेंदबाजी से किया और 48 रन से मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली.
हमारे पास क्वालिटी गेंदबाज हैं: दुबे
पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुबे ने कहा, “इस मैदान पर 167 रन बिल्कुल अच्छा स्कोर है क्योंकि हमारे पास क्वालिटी गेंदबाज हैं, स्पिनर भी, फास्ट बॉलर भी. मुझे उन पर भरोसा है और पूरी टीम को अपने गेंदबाजों पर भरोसा है.” उन्होंने आगे कहा, “टी20 मैच है, कोई भी बल्लेबाज आकर बड़ा शॉट मार सकता है, लेकिन इस मैदान पर साइड की बाउंड्री बड़ी हैं. हमने योजना बहुत अच्छे से बनाई थी और हमें भरोसा था कि हम उन्हें रोक लेंगे.”
भारतीय ऑलराउंडर ने बताया कि हेड कोच गौतम गंभीर, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का पूरा साथ मिलने से उनकी गेंदबाजी में आत्मविश्वास बढ़ा. दुबे ने कहा, “जब मुझे मौका मिला तो मुझे पता था कि गेंदबाजी करनी है. खासकर मोर्ने, गौती भाई और सूर्या ने मेरे लिए अच्छी योजना बनाई.”
दुबे ने आगे कहा कि, “मोर्ने ने मुझे बहुत मदद की. उन्होंने कुछ छोटे-छोटे टिप्स दिए जिनसे मेरी गेंदबाजी बेहतर हुई.” नंबर-3 पर प्रमोट करके बल्लेबाजी करने आए दुबे ने बल्ले से भी ठीक-ठाक हाथ दिखाया और 18 गेंदों पर 22 रन बनाए. दुबे ने कहा, “नेट्स में मैंने शॉर्ट बॉल खेलने की काफी प्रैक्टिस की क्योंकि यहां उछाल भारत से ज्यादा है. यह मेरा पहला दौरा है, लेकिन मैं जल्दी से जल्दी सेटल होने की कोशिश कर रहा हूं.”
टीम इंडिया से हार के बाद मिचेल मार्श का दर्द आया बाहर, कहा - 167 का टोटल तो...
ADVERTISEMENT










