Shreyas Iyer Injury : श्रेयस अय्यर ने उल्टा भागते हुए लपक धांसू कैच लेकिन खुद को किया चोटिल, मैदान से गए बाहर तो...VIDEO

Shreyas Iyer Injury : सिडनी के मैदान में भागते हुए श्रेयस अय्यर ने उल्टा कैच लपका और उसके बाद चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

shreyas Iyer injured

श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

Shreyas Iyer Injury : श्रेयस अय्यर हुए इंजर्ड

Shreyas Iyer Injury : श्रेयस अय्यर ने लपक धांसू कैच

सिडनी मे खेले जाने वाले अंतिम वनडे मैच में श्रेयस अय्यर को लेकर टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. अय्यर ने मैदान में उल्टा भागकर शानदार कैच लपका. जिसके चलते एलेक्स कैरी का विकेट तो टीम इंडिया को मिल गया लेकिन कैच लेने के बाद मैदान में गिरने के चलते श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए और उनको बाहर जाना पड़ा. जिससे फैंस घबरा गए कि वो बैटिंग करने आ सकेंगे या नहीं.

श्रेयस अय्यर कैसे हुए इंजर्ड ?

पारी के 34वें ओवर में हर्षित राणा गेंदबाजी करने आए. हर्षित के ओवर की चौथी गेंद में एलेक्स कैरी ने बड़ा शॉट खेला, इससे गेंद हवा मे गई तो अय्यर ने उल्टी दिशा में भागते हुए बेहतरीन कैच लपका. जिसके चलते कैरी तो 24 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन अय्यर शरीर के बाल मैदान मे गिरे तो उनका हाथ रिबकेज मे लग गया. इसके चलते अय्यर मैदान में लेते रहे और फिर बाद मे फिजियो मैदान में आकार उनको बाहर ले गया.

श्रेयस अय्यर क्या बैटिंग करने आएंगे ?

अब अय्यर की इंजरी पर अभी तक बड़ी अपडेट नहीं आई है. जिसके चलते सवाल खड़ा होने लगा है कि वो बैटिंग करने आएंगे या नहीं. यही इंजरी अगर अय्यर के सिर पर लगती तो टीम इंडिया को कनकशन सबसटीट्यूट मिल सकता था. लेकिन अय्यर के सिर में कोई चोट नहीं है तो अब देखना होगा कि वो बैटिंग आने तक फिट हो पाते हैं या नहीं.

सिडनी वनडे में टीम इंडिया की पकड़ 

वहीं मैच की बात करें तो सिडनी वनडे में टीम इंडिया ने पकड़ बना रखी है. सिडनी मे ऑस्ट्रेलिया के लिए खबर लिखे जानते तक सबसे अधिक 56 रन मैट रेनशॉ ने खेली. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात विकेट पर 201 रन बना लिए थे ओर 39 ओवर का खेल हो चुका था.

ये भी पढ़ें :- 

नीतीश कुमार रेड्डी तीसरे वनडे से क्‍यों हुए बाहर? BCCI ने बताई वजह

कोहली को लेकर पठान की भविष्‍यवाणी, बोले- उन्‍हें रोकना मुश्किल होगा अगर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share