भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे वनडे मैच में एडिलेड में दो विकेट की मिली हार से शुभमन गिल काफी निराश हैं और उन्होंने इस हार का दोष उन तीन खिलाड़ियों पर मढ़ा, जिनकी वजह से भारत 265 रन का लक्ष्य देने के बावजूद जीत नहीं पाया. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 9 विकेट पर 264 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 265 रन का लक्ष्य 22 गेंद पहले आठ विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ एक मैच पहले ही तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली.
ADVERTISEMENT
प्रतिका रावल ने ठोका पहला वर्ल्ड कप शतक, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
खराब फील्डिंग हार का कारण
सीरीज हाथ से फिसलने से निराश गिल ने खराब फील्डिंग को हार का कारण बताया. उनका मानना है कि भारत कैच छूटने समेत फील्डिंग में हुई कुछ भारी गलतियों के कारण पिछड़ गया. भारत ने फील्डिंग में तीन कैच छोड़े.अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने मैथ्यू शॉर्ट को दो बार जीवनदान दिया, जिसके बाद उन्होंने 74 रन ठोक दिए और ऑस्ट्रेलिया की जीत में बड़ा योगदान दिया.नीतीश कुमार रेड्डी ने इससे पहले ट्रेविस हेड का कैच छोड़ना था.
कैच छूटने के बाद होती है मुश्किल
गिल ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि हमने भरपूर रन बनाए थे. कुछ कैच छूटने के बाद यह आसान नहीं था. जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई, विकेट बेहतर होते गए. पहले मैच में टॉस ज्यादा अहम था, लेकिन इस बार उतना नहीं. दोनों टीमों ने लगभग 50 ओवर खेले. पहली पारी के पहले 10-15 ओवर के बाद विकेट अच्छी तरह जम गया.
रोहित शर्मा की शानदार पारी
गिल (9) और विराट कोहली (0) के विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारत ने रोहित शर्मा की 73 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवरों में 264/9 का स्कोर बनाया. रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर के भी फिफ्टी लगाई और 61 रन बनाए. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 44 रन बनाए. प्लेयर ऑफ द मैच एडम जम्पा ने 10 ओवर में 60 रन पर चार विकेट लिए.
ADVERTISEMENT