सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा-विराट कोहली के भविष्य को लेकर कह दी जरूरी बात, बोले- कहना मुश्किल है कि...

रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. अब दोनों केवल वनडे ही खेलते हैं और कहा जा रहा है कि वे 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैें.

Profile

SportsTak

अपडेट:

sourav Ganguly

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली.

Story Highlights:

रोहित-विराट दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे से टीम इंडिया में दिख सकते हैं.

भारत को साल 2025 में छह वनडे मुकाबले खेलने हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल के बाद वनडे क्रिकेट से भी जल्द ही दूर होने की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ये दोनों इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. इस सबके बीच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित और कोहली के भविष्य पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि जब तक वे दोनों प्रदर्शन कर रहे हैं तब तक उन्हें वनडे खेलते रहना चाहिए. दोनों का इस फॉर्मेट में जबरदस्त रिकॉर्ड है.

छत्तीसगढ़ के युवक ने खरीदी सिम फिर आने लगे कोहली-डिविलियर्स के कॉल, रजत पाटीदार की वजह से हुआ खेला, जानिए दिलचस्प कहानी

गांगुली से एक इवेंट के दौरान जब रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर आई रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसलिए मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता हूं.' रिपोर्ट में कहा गया कि कोहली-रोहित को घरेलू क्रिकेट के वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने को कहा जा सकता है.

रोहित-कोहली के वनडे भविष्य पर क्या बोले गांगुली

 

गांगुली ने कहा कि करियर कितना लंबा होगा इसका फैसला प्रदर्शन के आधार पर ही होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'यह कहना मुश्किल है. जो भी अच्छा करेगा, वही खेलेगा. अगर वे अच्छा करते हैं तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए. कोहली का वनडे रिकॉर्ड असाधारण है, रोहित शर्मा के साथ भी ऐसा ही है. वे दोनों सफेद गेंद की क्रिकेट (सीमित ओवरों के मैच) में असाधारण हैं.'

रोहित-कोहली जाएंगे ऑस्ट्रेलिया!

 

रोहित और कोहली दोनों अब अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं. यह सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होनी है. इसके बाद भारत को घर पर साउथ अफ्रीका के साथ दिसंबर में तीन वनडे खेलने हैं. अगले साल भारत की न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज प्रस्तावित है. कोहली और रोहित दोनों को लेकर माना जा रहा है कि वे 2027 का वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में उनकी तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. दोनों आईपीएल 2025 के बाद से क्रिकेट नहीं खेले हैं.

AUS vs IND: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में 3-0 से सफाया, आखिरी टी20 मुकाबला 4 रन से गंवाया, 33 रन में 5 विकेट गिरने से फिसला मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share