शुभमन गिल के स्ट्राइक रेट पर सूर्यकुमार यादव का विस्फोटक बयान, कहा - कंडीशन के हिसाब से...

IND vs AUS : टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों में 132 रन बनाए और उनका 136 के करीब का स्ट्राइक रेट रहा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Suryakumar Yadav (R) and Shubman Gill in frame

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में बनाए 132 रन

शुभमन गिल का 136 का रहा स्ट्राइक रेट

टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल का बल्ला टी20 में इतना नहीं गरजा. एक साल बाद जबसे टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में गिल की वापसी हुई. उसके बाद से गिल के टी20 में धीमें स्ट्राइक रेट के चलते उनको बाहर करने की मांग भी उठने लगी. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अब गिल के स्ट्राइक रेट को लेकर कहा कि कंडीशन के हिसाब से वो खेलता है और अनुभव भी काम आता है.

सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल को लेकर क्या कहा ?

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी को सूर्यकुमार यादव ने आग और आग वाली जोड़ी बताते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

ये दोनों बैटर एक दूसरे के स्ट्राइक रेट की बराबरी करना चाहते हैं. दोनों ही आग और आग है. बाकि मेरे हिसाब से अगर विकेट थोड़ा मुश्किल है तो उसके अनुसार खेलना जरूरी है. इस मैच में विकेट अच्छा था तो दोनों ने पांच ओवरों में 50 रन जड़ दिए. पिछले मैच में विकेट कठिन था तो उसको समझ कर खेले. इस लेवल पर अनुभव भी काम आता है. गिल ने पिछले मैच में खुद को ढाला. इन दोनों के बीच अच्छी बातचीत है और एक दूसरे को कॉम्पिलेमेंट करते हैं.

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का कितना रहा स्ट्राइक रेट ?

अभिषेक शर्मा ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बल्ले से बवाल काट दिया. उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 161 के स्ट्राइक रेट से सबसे अधिक 163 रन बनाए और इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. जबकि शुभमन गिल ने पांच मैचों में 136.08 की स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए और वह दूसरे स्थान पर रहे. इन दोनों के अलावा बाकि कोई भी भारतीय बल्लेबाज पांच मैचों में 100 रन नहीं बना सका.

ये भी पढ़ें :- 

मामा के देहांत के बावजूद रणजी मैच खेलने उतरे मुशीर खान, शतक ठोकने पर निकले आंसू, कहा - मैं उनकी याद...

IND vs SA: शुभमन समेत 4 खिलाड़ी नहीं लेंगे रेस्ट, सीधे टेस्ट खेलने हुए रवाना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share