टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी जानलेवा बीमारी को लेकर पहली बार खुलासा किया है. उन्होंने पहली बार खुलासा किया कि 2022 में उन्हें गंभीर सेहत संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा था. 22 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया कि उन्हें रबडोमायोलिसिस नाम की एक दुर्लभ बीमारी का पता चला है, जो मांसपेशियों के तेजी से टूटने से होती है. तिलक ने इस मुश्किल दौर टॉप क्लास मेडिकल सपोर्ट मुहैया कराने के लिए मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट और फ्रेंचाइज मालिक आकाश अंबानी का आभार व्यक्त किया.
ADVERTISEMENT
भारत के खिलाफ सिडनी वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़े बदलाव
तिलक वर्मा को कौनसी बीमारी थी?
तिलक पिछले कुछ सालों से मुंबई इंडियंस टीम के अहम सदस्य रहे हैं और उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइज ने रिटेन किया था. टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन ने उन्हें नेशनल टीम में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई. ब्रेकफास्ट ऑफ चैंपियंस के ताजा एपिसोड में बात करते हुए तिलक ने कहा कि मैंने यह बात पहले किसी से शेयर नहीं की थी. अपने पहले आईपीएल सीज़न के बाद मुझे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हुईं. मुझे रैबडोमायोलिसिस नाम की बीमारी का पता चला, जिससे मांसपेशियों में खिंचाव होता है. उस समय मैं घरेलू क्रिकेट और ए सीरीज़ खेलते हुए टेस्ट टीम में जगह बनाने पर फोकस कर रहा था.
तिलक ने क्यों मुश्किल में डाली जान?
उन्होंने बताया कि वह अक्सर जरूरत से ज़्यादा ट्रेनिंग करते थे और अपने शरीर को ठीक होने का भरपूर समय नहीं देते थे उन्होंने बताया कि आराम के दिनों में भी वह जिम में रहते थे. वह सबसे फिट खिलाड़ी और एक बेहतरीन फील्डर बनना चाहते थे. तिलक ने आगे बताया कि मैं आइस बाथ ले रहा था, लेकिन पूरी रिकवरी की नजरअंदाज कर रहा था. मांसपेशी अत्यधिक तनावग्रस्त हो गई और आखिरकार टूट गई. मेरी नसें बेहद अकड़ गई थी.
बांग्लादेश में तिलक के साथ क्या हुआ था?
तिलक ने बांग्लादेश में ए सीरीज़ के दौरान के डरावने पल को भी याद किया. उन्होंने कहा कि मैंने खुद को शतक के लिए प्रेरित किया था, लेकिन अचानक मेरी आंखों से आंसू आने लगे और मेरी अंगुलियां काम करना बंद कर दिया. सब कुछ पत्थर जैसा लग रहा था. मुझे रिटायर हर्ट होना पड़ा और मेरे दस्ताने काटने पड़े, क्योंकि मेरी उंगलियां हिल नहीं रही थीं.
तिलक की हालत को देख डॉक्टर ने क्या कहा?
तिलक ने आकाश अंबानी की तारीफ करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने उनकी हालत की गंभीरता जानने के बाद तुरंत तत्कालीन बीसीसीआई सचिव जय शाह से संपर्क किया.उन्होंने कहा कि मुझे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने कहा कि कुछ घंटों की देरी में मेरी जान जा सकती थी. आईवी सुई डालते समय टूट रही थी.मेरी हालत बहुत गंभीर थी. उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान मेरी मां मेरे साथ थीं.
तिलक वर्मा ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कब डेब्यू किया था?
तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल 2023 सीज़न में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के लिए 2023 में अपना टी20I डेब्यू किया. तब से उन्होंने चार वनडे और 32 टी20I खेले हैं.उनके नाम वनडे में 68 रन और टी20 में 962 है. तिलक के नाम टी20 में दो शतक और चार अर्धशतक भी है.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव, मैक्सवेल की वापसी
ADVERTISEMENT










