क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा झटका? गिलक्रिस्ट ने पूछा- क्या यह आपका आखिरी वर्ल्ड कप था? जानें कोहली-रोहित ने क्या कहा, VIDEO

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया. दोनों अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगली सीरीज में दिखेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित और विराट ने भारत को तीसरे वनडे में जीत दिलाई

लेकिन दोनों ने साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कुछ नहीं कहा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. इस दौरान टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली. भारत को इस मैच में 9 विकेट से जीत मिली. रोहित शर्मा और विराट कोहली अंत तक क्रीज पर डटे रहे और टीम को जीत दिला दी. दोनों इसके बाद ब्रॉडकास्टर्स संग इंटरव्यू के लिए पहुंचे जिसमें उनसे कई सारे सवाल पूछे गए. ये सवाल रवि शास्त्री और एडम गिलक्रिस्ट ने पूछे. 

हर्षित राणा को लेकर श्रीकांत के बदले सुर, विवादित बयान के बाद अब की तारीफ

क्या रोहित- विराट खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप?

विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट फॉर्मेट छोड़ चुके हैं. ऐसे में दोनों के पास सिर्फ एक ही फॉर्मेट है जो वनडे है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले कहा जा रहा था कि दोनों की ये आखिरी सीरीज हो सकती है. विराट पहले दो मैचों में बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं रोहित पहले मैच में फ्लॉप रहे. अंतिम मैच में दोनों ही बैटर्स छा गए. 

पोस्ट मैच इंटरव्यू का वीडियो वायरल

रोहित और विराट कोहली के बीच 168 रन की साझेदारी हुई. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. अंत में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने दोनों ही खिलाड़ियों से उनके भविष्य और 2027 वर्ल्ड कप को लेकर पूछा, लेकिन दोनों ने इसका जवाब नहीं दिया. 

क्या बोले विराट- रोहित?

कोहली ने कहा कि हम सिर्फ धन्यवाद देना चाहते हैं. हमें इस देश के फैंस के सामने खेलने में काफी ज्यादा मजा आता है.  हमने यहां पर अपने करियर के कुछ बेस्ट क्रिकेट खेले हैं. ऐसे में हम फैंस का धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने हमारा यहां हमेशा स्वागत किया है. आप लोग शानदार है. रोहित ने अंत में कहा कि, थैंक्यू ऑस्ट्रेलिया.

बता दें कि सला 2027 वनडे वर्ल्ड कप तत रोहित शर्मा 40 और विराट कोहली 39 साल के हो जाएंगे. हाल ही में रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाया गया था. ऐसे में कहा जा रहा है कि फिलहाल सेलेक्टर्स की प्लानिंग में इन दोनों का नाम नहीं है. भारत को अब अगली वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से खेलनी है. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share