किंग कोहली की वापसी! पूर्व कप्तान पहुंचे दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया संग भरेंगे उड़ान, तस्वीर वायरल

विराट कोहली दिल्ली पहुंच चुके हैं. कोहली यहां से टीम इंडिया के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उड़ान भरेंगे. टीम इंडिया 15 अक्टूबर को रवाना होगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

दिल्ली पहुंचे विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली दिल्ली पहुंच चुके हैं

विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बाकी टीम के साथ उड़ान भरेंगे

टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली अपने घर यानी की दिल्ली पहुंच चुके हैं. विराट कोहली लंदन रहते हैं और उन्हें टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. ऐसे में कोहली अब टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों संग ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 अक्टूबर को रवाना होगा. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे  19 अक्टूबर को खेला जाएगा. 

विराट कोहली की फोटो वायरल

विराट कोहली की फोटो वायरल हो रही है. वो ब्लैक शर्ट और व्हाइट पैंट में दिखे. वहीं उनको लेने के लिए काली रंग की गाड़ी आई थी. विराट कोहली काफी दिन बाद भारत लौटे हैं. 

IPL 2025 में बेंच पर बैठने वाले अर्जुन तेंदुलकर कमबैक के लिए तैयार

तीन मैचों की वनडे सीरीज

ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि अगले दो मैच 23 और 25 अक्टूबर को एडिलेड और सिडनी में होंगे. विराट कोहली, जो वनडे में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, शुभमन गिल की कप्तानी में इन तीनों मैचों में खेलेंगे.

ऑस्ट्रेलिया में इन तीन मैचों के दौरान कोहली के पास कुमार संगकारा को पछाड़कर वनडे में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा.

कोहली का करियर

फिलहाल, कोहली ने 302 वनडे में 14,181 रन बनाए हैं, जबकि संगकारा ने अपने 15 साल के वनडे करियर में 404 मैचों में 14,234 रन बनाए. कोहली को पूर्व श्रीलंकाई कप्तान, विकेटकीपर और दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 54 रनों की जरूरत है.

कोहली की फॉर्म और अनुभव को देखते हुए, यह उपलब्धि हासिल करना उनके लिए मुश्किल नहीं होगा. उनके फैंस इस सीरीज में उनकी बल्लेबाजी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह सीरीज न केवल कोहली के लिए, बल्कि भारतीय टीम के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ खेलेंगे. कोहली का प्रदर्शन और गिल की कप्तानी इस सीरीज में भारतीय टीम की सफलता की कुंजी होगी. यह सीरीज दोनों देशों के बीच रोमांचक मुकाबले का वादा करती है.


इशान-पृथ्वी के लिए 'अग्निपरीक्षा', 5 खिलाड़ी जिनका भविष्य इस सीजन पर निर्भर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share