टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर पर बड़ा आरोप लगाया है. मनोज तिवारी ने कहा कि वो गौतम गंभीर ही हैं जिनके चलते विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन टेस्ट से रिटायर हो हो गए. अश्विन ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बीच ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं रोहित और कोहली इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रिटायर हुए.
ADVERTISEMENT
गावस्कर ने खोया आपा, वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज को बताया नेट बॉलर
शुभमन गिल हैं नए कप्तान
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने के दौरान ये बताया गया कि शुभमन गिल भारत के नए वनडे कप्तान हैं. इस दौरान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया. रोहित शर्मा वही कप्तान हैं जो टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिला चुके हैं. इस फैसले के बाद फैंस ने गंभीर पर काफी सवाल उठाए.
गंभीर को बताया जिम्मेदार
तिवारी ने इनसाइडस्पोर्ट के साथ बातचीत में कहा कि, अगर सीनियर खिलाड़ी टीम में होते हैं तो वो सवाल उठा सकते हैं. तीनों ही लंबे समय से खेल रहे थे. ऐसे में अगर इन्हें कोई चीज गलत लगती तो ये जरूर बताते. इसलिए इन तीनों को बाहर कर दिया गया.
भारतीय क्रिकेट के लिए कुछ चीजें सही नहीं
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि, मैंने देखा है कि जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बने हैं तब से उनपर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ये चीजें भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं है. मुझे लगता है कि गौतम गंभीर की वजह से अश्विन, रोहित और विराट ने रिटायरमेंट ली है.
कोहली- रोहित के भविष्य पर सवाल
बता दें कि हाल ही में विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है. ये वही वनडे टीम है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी. लेकिन इस दौरान ये साफ नहीं हो पाया कि विराट और रोहित वनडे वर्ल्ड कप 2027 में हिस्सा लेंगे या नहीं. अजीत अगरकर ने भी टीम ऐलान के दौरान ये साफ कर दिया कि दोनों ने अब तक 2027 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर कुछ नहीं कहा है.
गंभीर दोनों को बाहर नहीं कर सकते
मनोज तिवारी ने कहा कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा को गौतम गंभीर वनडे फॉर्मेट से बाहर नहीं कर सकते क्योंकि इन दोनों का रिकॉर्ड काफी तगड़ा है.
मैक्सवेल को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में क्यों नहीं चुना गया?
ADVERTISEMENT