IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी तीसरे वनडे से क्‍यों हुए बाहर? BCCI ने बताई भारतीय स्‍टार को लेकर टेंशन बढ़ाने वाली वजह

IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले थे, मगर वह दोनों में ही नहीं चल पाए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

नीतीश कुमार रेड्डी

Story Highlights:

नीतीश कुमार रेड्डी तीसरे वनडे के सेलेक्‍शन के लिए उपलब्‍ध नहीं थे.

दूसरे वनडे में नीतीश को क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई थी.

IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज़ के तीसरे और आखिरी वनडे में आमने-सामने है. घरेलू टीम 2-0 से आगे है और यहां एक और जीत से वह इतिहास में पहली बार भारत का वनडे सीरीज़ में सफाया करने से इरादे से मैदान पर उतरी. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए, जिनमें से एक बदलाव मजबूरी में किया गया.

कुलदीप और प्रसिद्ध की वापसी, भारत ने किए दो बदलाव

टीम मैनेजमेंट ने अर्शदीप सिंह को बाहर कर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया. नीतीश कुमार रेड्डी तीसरे वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया. कुलदीप और प्रसिद्ध दोनों ही सीरीज़ का अपना पहला मैच खेल रहे हैं.

चोटिल हैं नीतीश कुमार रेड्डी

बीसीसीआई ने नीतीश के तीसरे वनडे से बाहर होने की वजह का खुलासा किया. बीसीसीआई ने बयान जारी करके बताया कि रेड्डी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उन्‍हें एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई थी और वह सीरीज़ के आखिरी मैच में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई उनकी रोज़ाना निगरानी कर रहा है. इस सीरीज में पहली बार भारत लक्ष्य का पीछा करेगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है. 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

सीरीज में नीतीश का प्रदर्शन

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी के प्रदर्शन की बात करें तो शुरुआती दो मैचों में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. वह दोनों मैचों में खाली हाथ रहे. पर्थ में खेले गए पहले वनडे में उन्‍होंने नॉटआउट 19 रन बनाए, जबकि 2.1 ओवर में 16 रन लुटा दिए. वहीं एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में उनन्‍होंने आठ रन बनाए, जबकि तीन ओवर में 24 रन लुटाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share