IND vs AUS: 'मुझे तो डर लगता...', भारत को न्यूजीलैंड ने पटखनी दी तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने शुरू किया माइंडगेम, गिलक्रिस्ट-वॉर्नर ने कही चुभने वाली बातें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी. पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. इस बार दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट खेले जाएंगे.

Profile

SportsTak

विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज. (@AFP)

Virat Kohli Rohit Sharma and Mohammed Siraj Cover AFP Getty

Highlights:

भारत ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है.

भारत को पहली बार घर पर न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है.

भारतीय क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड के हाथों घर पर 3-0 से हारने के बाद सब तरफ से बयान आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स भी इसमें पीछे नहीं हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर ने भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधा है. उनका साफ कहना है कि भारतीय खिलाड़ी घर पर सफाए के बाद घायल होंगे. वे मानसिक रूप से परेशान होंगे. हालांकि इन दोनों दिग्गजों ने यह भी माना कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को हराना आसान नहीं होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी. पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. 

गिलक्रिस्ट ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर भारतीय टीम के बारे में कहा, 'भारतीय खिलाड़ियों और भारतीय टीम पर आंतरिक तौर पर काफी बुरा असर पड़ा होगा. वे खुद से काफी मजबूत सवाल पूछ रहे होंगे. लेकिन मैं यह उम्मीद नहीं कर रह कि वे यहां आएंगे और उन्हें आसानी से हरा दिया जाएगा. लेकिन मुझे लगता है कि इस हार और क्लीन स्वीप के चलते उनके अंदर काफी सवाल उठ रहे होंगे. मुझे याद नहीं कि उनके साथ ऐसा कब हुआ था. दबाव और क्रिकेट को पसंद करने वाले देश की उम्मीदों का भार होगा, इन सबका वजन सभी खिलाड़ियों के कंधों पर रहेगा.' 

गिलक्रिस्ट ने पूछा- इस नाकामी से कैसे उबरेगी टीम इंडिया

 

गिलक्रिस्ट ने कहा कि न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार के बाद भारत को एकजुट होने के उपाय ढूंढ़ने होंगे. उन्होंने आगे कहा, 'उनकी टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी उम्र हो रही है जो खुद पर शक कर रहे हैं. भारतीय टीम में कुछ उच्च गुणवत्ता के क्रिकेटर्स हैं. देखना दिलचस्प होगा कि यह टीम कैसे इस नाकामी से पार पाती है.'

वॉर्नर बोले- मैं टीम इंडिया में होता तो डर लगता

 

वहीं वॉर्नर को लगता है कि जिस हालात से भारतीय टीम आ रही है उससे उसे ऑस्ट्रेलिया का सामना करते हुए डर लगेगा. उसके खिलाड़ी घबराए हुए होंगे और न्यूजीलैंड से हार उनके दिमाग में लगातार चल रही होगी. उन्होंने कहा, 'इससे (न्यूजीलैंड की जीत) ऑस्ट्रेविया को मदद मिलेगी. वे घर पर 3-0 से हारने के बाद यहां आ रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया से पांच टेस्ट खेलेंगे जिनके पास तीन वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज और एक वर्ल्ड क्लास स्पिनर है और अगर मैं उनके बैटिंग ऑर्डर में होता तो नर्वस होता. मैं पक्का नर्वस होता.' 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share