Rohit Sharma : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, खुद दी बड़ी अपडेट

Rohit Sharma : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, खुद दी बड़ी अपडेट
रोहित शर्मा

Highlights:

Rohit Sharma, IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट

Rohit Sharma, IND vs AUS : पर्थ टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं कप्तान

Rohit Sharma, IND vs AUS : न्यूजींलैंड के सामने टीम इंडिया को अपने घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामन करना पड़ा. भारत को तीनों टेस्ट मैच में बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. इसके बाद रोहित शर्मा जहां काफी निराश नजर आए. वहीं उन्होंने 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खुद के खेलने और बड़ी अपडेट दी है. 


रोहित शर्मा ने पर्थ टेस्ट पर दी बड़ी अपडेट 


न्यूजीलैंड के सामने मुंबई के मैदान में 25 रन से हार के बाद रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर पहले कहा, 

आगामी (दौरा) चुनौतीपूर्ण होने वाला है. हम क्रिकेट के बारे में काफी अधिक बात करते हैं और समझते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में एक अलग तरह का खेल होने वाला है. सीनियर्स पर जिम्मेदारी होगी कि वह ऐसा माहौल बनाए, जिसमें युवा खिलाड़ियों को सहजता महसूस हो. 


रोहित शर्मा ने आगे पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच को मिस करने पर अपडेट देते हुए कहा, 

अभी मैं इस फैसले पर निश्चित नहीं हूं कि मैं जाऊंगा या नहीं, लेकिन देखते हैं क्या होगा. 

रोहित शर्मा की जगह कौन बनेगा कप्तान 


बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए टीम इंडिया 10 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाली है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आया कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा व्यतिगत कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ के पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं. रोहित शर्मा अगर पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह जहां कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं बैकअप ओपनर के तौरपर शामिल अभिमन्यु ईश्वरन डेब्यू कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs NZ : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्म का मुंबई टेस्ट में हार के बाद दर्द आया बाहर, कहा - 147 के टारगेट में मेरा दिमाग...

WTC Points Table Updated : मुंबई में हार से टीम इंडिया के WTC फाइनल में जाने दरवाजे लगभग बंद, अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इतनी जीत से बनेगी बात