Rishabh Pant Controversy : ऋषभ पंत ने आउट होने के बाद पहले अंपायर से की बहस, उसके बाद ड्रेसिंग रूम में जड़ा पंच, Video आया सामने

Rishabh Pant Controversy : ऋषभ पंत ने आउट होने के बाद पहले अंपायर से की बहस, उसके बाद ड्रेसिंग रूम में जड़ा पंच, Video आया सामने
मुंबई टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत

Highlights:

Rishabh Pant Controversy : ऋषभ पंत के आउट होने पर मचा बवाल

Rishabh Pant Controversy : ऋषभ पंत को खुद नहीं हुआ यकीन

Rishabh Pant Controversy : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया था. भारत को जीत के लिए जब 41 रन चाहिए थे. तभी एजाज पटेल की एक गेंद ऋषभ पंत के पैड पर लगी और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की. इस पर मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था. लेकिन DRS लेने पर थर्ड अंपायर ने रिव्यू लिया और पाया की बल्ले का जब पैड के साथ संपर्क हुआ. उसी समय गेंद ने भी बल्ले का बाहरी किनारा लिया. लेकिन पंत को पूरा यकीन था कि गेंद ने बल्ले की टच नहीं किया. मगर कैच आउट दिए जाने पर पंत हैरान हो गए और अंपायर से बात करने के बाद जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो उन्होंने अपना गुस्सा भी जाहिर किया. 

ऋषभ पंत को आउट होने पर नहीं हुआ यकीन 


दरअसल, भारत को जब 41 रन की और दरकार रह गई थी. तभी पारी के 22वें ओवर में गेंदबाजी करने वाले एजाज पटेल की चौथी गेंद पंत के पैड पर लगी. इस पर मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया तो न्यूजीलैंड की टीम ने रिव्यू लिया. थर्म अंपायर ने काफी देर तक चेक किया और फिर पाया कि गेंद ने हल्का सा बल्ले का किनारा लिया. जबकि गेंद जब बल्ले को टच कर रही थी, उस  दौरान ही पंत का बल्ला पैड से टकराया और उसकी हरकत भी स्निको मीटर पर कैद हुई. मगर ये क्लीयर नहीं हो पा रहा था कि गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया है कि नहीं. काफी देर तक देखने के बाद थर्ड अंपायर ने पंत को आउट दिया तो वह हैरान रह गए. जबकि ड्रेसिंग रूम में जाकर पंत ने दरवाजे को पंच भी किया. 


संकट में टीम इंडिया 


इस तरह ऋषभ पंत 57 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के से 64 रन बनाकर चलते बने. जबकि भारत को 106 रन के स्कोर तक पर सातवां झटका लगा. जबकि टीम इंडिया सिर्फ 147 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. पंत के जाने के साथ एक तरह से मुंबई के मैदान में सन्नाटा पसर गया. जबकि भारत के लिए संकट की घड़ी में जीत दिलाने की उम्मीद अब आर. अश्विन और वाशिंगटन सुंदर से ही बची थी. 

ये भी पढ़ें-