IND vs NZ : रवींद्र जडेजा ने 10 विकेट लेकर किया कमाल, 174 पर ढेर हुई न्यूजीलैंड, भारत को जीत के लिए मिला 147 रनों का लक्ष्य

IND vs NZ : रवींद्र जडेजा ने 10 विकेट लेकर किया कमाल,  174 पर ढेर हुई न्यूजीलैंड, भारत को जीत के लिए मिला 147 रनों का लक्ष्य
रवींद्र जडेजा

Highlights:

IND vs NZ : 174 पर सिमटी न्यूजीलैंड

IND vs NZ : भारत को मिला 147 का लक्ष्य

IND vs NZ : मुंबई टेस्ट मैच में टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रवींद्र जडेजा ने दोनों पारी मिलाकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए. जडेजा ने पहली और दूसरी पारी दोनों में पांच-पांच विकेट लिए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में बड़े स्कोर की तरफ नहीं बढ़ सकी और 174 रन पर ही सिमट गई. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने इस लक्ष्य को हासिल करके हर हाल में क्लीन स्वीप बचाना चाहेगी. 

174 पर सिमटी न्यूजीलैंड 

मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 263 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भी टिक नहीं सकी. 28 रन से पीछे होने के बाद खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए दूसरी पारी में विल यंग ही टिक सके. यंग ने 100 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 51 रन बनाए. जबकि बाकी कोई बलेबाज नहीं टिक सका और न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 174 पर ढेर हो गई. जिससे कीवी टीम ने भारत को अब जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक पांच विकेट हॉल रवींद्र जडेजा ने लिया और तीन विकेट आर. अश्विन के नाम भी रहे.


पहली पारी में 235 रन ही बना सकी थी न्यूजीलैंड 


वहीं मैच में इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे. उसके लये डैरिल मिचेल (82) और विल यंग (71) ने बेहतरीन पारी खेली. लेकिन सबसे अधिक पांच विकेट रवींद्र जडेजा ने झटके थे. उनके अलावा 4 विकेट वाशिंगटन सुंदर के नाम रहे थे.  इसके जवाब में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में शुभमन गिल के 90 रनों की पारी से 263 रन बनाए थे. गिल के अलावा पंत ने भी 60 रन बनाए थे. जबकि न्यूजीलैंड के लिए 5 विकेट हॉल एजाज पटेल ने लिया था. 

ये भी पढ़ें-