IND vs NZ: रोहित, कोहली, राहुल, पंत और सरफराज के लिए टेस्ट मैच में अलग गाड़ी से आता है खाना, पर्सनल शेफ करते हैं तैयार

IND vs NZ: रोहित, कोहली, राहुल, पंत और सरफराज के लिए टेस्ट मैच में अलग गाड़ी से आता है खाना, पर्सनल शेफ करते हैं तैयार

Highlights:

भारतीय खिलाड़ियों के लिए डाइटिशियन पूरे सप्ताह का फूड चार्ट तैयार करते हैं.

हार्दिक पंड्या भी अपना निजी शेफ रखते हैं जो उनके साथ विदेश में भी यात्रा कर चुका है.

भारतीय क्रिकेटर्स अपने खानपान को लेकर काफी सतर्क हो गए हैं. कई बड़े खिलाड़ियों ने तो अपने कुक और डाइटिशियन रखे हुए हैं. ये उनके साथ ही सफर करते हैं और उनकी जरूरत के हिसाब से खाना तैयार करते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी भारतीय खिलाड़ी अपने शेफ को साथ लेकर चल रहे हैं. मुंबई टेस्ट के दौरान इन खिलाड़ियों के लिए अलग से खाना आता है. यह खाना एक गाड़ी के जरिए स्टेडियम भिजवा दिया जाता है. इसके तहत कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान और केएल राहुल अपने निजी शेफ का तैयार किया खाना खाते हैं.

दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के कुछ बड़े खिलाड़ी बीसीसीआई की ओर से स्टेडियम में मुहैया कराए जाने वाले खाने की जगह निजी शेफ की ओर से तैयार खाना खाते हैं. वानखेडे स्टेडियम के सिक्योरिटी स्टाफ को बताया जा चुका है कि भारतीय क्रिकेटर्स के लिए खाना लाने वाली गाड़ी को अंदर जाने देना है. 2 नवंबर (शनिवार) को खिलाड़ियों के लिए जो खाना आया वह शाकाहारी था. भारतीय खिलाड़ियों के लिए डाइटिशियन पूरे सप्ताह का फूड चार्ट तैयार करते हैं. इसमें लिखा रहता है कि कौनसे दिन कौनसा खाना बनेगा. नाश्ते में क्या रहेगा और लंच व डिनर में क्या शामिल होगा. 

पंत ने सरफराज खान को मुहैया कराया है प्राइवेट शेफ

 

हार्दिक पंड्या भी अपना निजी शेफ रखते हैं जो उनके साथ विदेश में भी यात्रा कर चुका है. अब पंत, कोहली, रोहित भी ऐसा ही करते हैं. पिछले दिनों सूर्यकुमार यादव ने बताया था कि सरफराज खान को फिटनेस सुधारने में मदद के लिए ऋषभ पंत ने अपना शेफ मुहैया कराया है जो उनकी जरूरत के हिसाब से खाना तैयार करता है. यह कदम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उठाया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई की न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह पंत के साथ काम करती हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए अक्षय अरोड़ा खाना तैयार करते हैं. मुंबई का ही दी प्राइवेट शेफ्स क्लब रोहित, राहुल और सूर्या के लिए शेफ मुहैया कराता है.