ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के घर पर न्यूजीलैंड से हारने को अपनी टीम के लिए बड़ा मौका माना है. उनका कहना है कि इससे उनकी टीम को भारत को चुप रखने में मदद मिलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार मिली है. इससे उसका घर पर 12 साल से अजेय रहने का सिलसिला खत्म हो गया.
कमिंस ने आगामी सीरीज से पहले कहा कि भारत का घर पर न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाना उनके टीम के पक्ष में जाएगा. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन मीडिया एजेंसी आप से कहा, 'मुझे लगता है कि जब भी कोई टीम दबाव में होती है तो उनके खिलाफ खेलना अच्छा रहता है. लेकिन वे यहां पहले भी आए और अच्छा खेले हैं. हमारा काम उन्हें चुप रखने का रहेगा. देखते हैं यह कैसे करते हैं.'
कमिंस बोले- घर पर भारत से जीतना है
कमिंस अभी तक भारत के खिलाफ जिस भी टेस्ट सीरीज में खेले हैं उसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं मिली है. ऐसे में वे हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेंगे. कमिंस पहली बार घर पर भारत के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे. उन्होंने इस बारे में कहा, 'यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं करना चाहता हूं. विशेष रूप से घर पर जीतना. बहुत से ऑस्ट्रेलियाई जिनमें मैं भी शामिल हूं, उम्मीद करते हैं कि जब भी हम घर पर खेले तब अच्छा करें. हम पिछली दो सीरीज में घर पर उनसे हारे हैं इसलिए इस बार बड़ी सीरीज है. हमें महसूस होता है कि हमारी टीम अच्छी स्थिति में हैं इसलिए कोई वजह नहीं है कि हम क्यों अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. मैं हमेशा उम्मीद करता हूं कि जिससे भी खेले तो अच्छा करें. लेकिन भारत के सामने बहुत-बहुत बड़ा मौका रहेगा.'
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014-15 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी. तब उसने घर पर भारत को 2-0 से हराया था. इसके बाद दोनों टीम के बीच चार सीरीज हुई है और हर बार भारत जीती है.
- 9 मैच, चार अर्धशतक, 8 शतक और 1585 रन, 25 साल के बल्लेबाज ने लगाया रनों का अंबार, 10 महीनों में भारतीय क्रिकेट में मचाया तहलका
- IND vs AUS: भारतीय बॉलिंग को हल्के में नहीं लेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, कोच बोले- शमी के न होने से उन्हें नुकसान होगा मगर...