'20 ओवर फेंकने पड़े तो भी पीछे नहीं हटूंगा', 5वें दिन से ठीक पहले भारतीय बल्लेबाजों को चेतावनी, ऑस्ट्रेलियाई पेसर का हल्ला बोल

ऑस्ट्रेलिया की टीम 5वें दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर अटैक करने के लिए तैयार है. इस बीच मिचेल स्टार्क ने कहा है कि वो 20 ओवर फेंकने के लिए तैयार हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मिचेल स्टार्क से बात करते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस

Story Highlights:

मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है

स्टार्क ने कहा कि वो आखिरी दिन 20 ओवर फेंकने के लिए तैयार हैं

ऑस्ट्रेलिया की टीम 300 से ऊपर की लीड ले चुकी है

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पीठ की अपनी चोट की चिंताओं को दूर करते हुए कहा है कि वह फिट हैं और भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के अंतिम दिन सोमवार को अगर जरूरत हुई तो वह 20 ओवर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं. मेलबर्न क्रिकेट मैदान में बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन स्टार्क को अपनी पीठ को सहलाते हुए देखा गया.

स्टार्क ने दी चेतावनी

स्टार्क ने रविवार को चौथे दिन के खेल के बाद ‘एबीसी नेटवर्क’ से कहा, ‘‘ हमारे पास कल 98 ओवर हैं और हम देखेंगे कि यह मैच कैसे आगे बढ़ता है. मैं दूसरी पारी के लिए बिल्कुल तैयार हूं. यह कोई ऐसी चीज नहीं है जो मुझे परेशान कर रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब भी अपनी पूरी गति से गेंदबाजी कर रहा हूं इसलिए मुझे किसी तरह की चिंता नहीं है. अगर मुझे कल 20 (ओवर) फेंकने की जरूरत होगी, तो मैं 20 ओवर गेंदबाजी करुंगा. ’’ यह मैच बराबरी पर है और ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन नौ विकेट पर 228 रन बनाकर 333 रन की बढ़त बना ली है और एक दिन का खेल बाकी है.

स्टार्क से जब पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया को जीत का अधिक मौका बनाने के लिए पारी घोषित कर देना चाहिए थी तो उन्होंने कहा, ‘‘आपको यह (कप्तान) पैट कमिंस से पूछना होगा. आपको उनकी सोच पर भरोसा करना होगा.’’

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में 369 रन बनाए. जिसके बाद दूसरी पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और सिराज ने अपनी तेज गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन (70) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के एक समय 91 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे. लेकिन अंत में नाथन लॉयन (41) और स्कॉट बोलैंड (10) ने दसवें विकेट के लिए अजेय 55 रन की साझेदारी से भारतीय फैंस को आखिरी विकेट के लिए मैदान में तरसा दिया. दोनों खिलाडियों ने क्रीज पर पैर जमाए और भारतीय तेज गेंदबाज आखिरी विकेट नहीं ले सके. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन के अंत तक 9 विकेट पर 228 रन बनाए और वह भारत पर 333 रनों की बढ़त ले चुकी है. दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट तो 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने भी झटके. लेकिन आखिरी विकेट की पार्टनरशिप अब भारत को भारी पड़ सकती है. 

ये भी पढ़ें: 

'उन लोगों को बुलाकर मुंह पर थप्पड़ मारो', पाकिस्तानी गेंदबाज को 3 साल तक अनदेखा करने पर पूर्व क्रिकेटर का फूट गुस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share