साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 2 विकेट से हराकर WTC फाइनल का टिकट पा लिया है. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने काफी कोशिश की लेकिन वो अंत में कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन को आउट नहीं कर पाए. इसका नतीजा ये रहा कि अफ्रीकी टीम जीत गई है. मोहम्मद अब्बास तीन साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में लौटे हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सेंचुरियन में पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को लगभग घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. उन्होंने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए थे.
आमिर ने लगाई लताड़
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 99 रन पर 8 विकेट खो चुकी थी, तभी यानसेन और रबाडा ने मैच जिताऊ साझेदारी की, जिसने पाकिस्तान को चौंका दिया. हालांकि मेहमान टीम 2 विकेट से मैच हार गई, लेकिन अब्बास ने गेंद से अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए खूब तारीफ बटोरी. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया पर उन चयनकर्ताओं की आलोचना की जिन्होंने इस दक्षिण अफ्रीका दौरे तक अब्बास को नहीं चुना.
एक्स पर पोस्ट करते हुए आमिर ने लिखा, “वो कोच सामने लेकर आए जिन्होंने अब्बास को उनकी गति की वजह से हटाया. या अब्बास को वापसी में 3 साल लगे. उनके मुंह पर तमाचा."
कौन हैं अब्बास
अब्बास आखिरी बार 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में पाकिस्तान के लिए खेले थे. अब तक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 26 मैच खेले हैं और 22.73 की औसत से 97 विकेट लिए हैं. कुल मिलाकर, 34 वर्षीय खिलाड़ी ने 186 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और उनके नाम 748 विकेट हैं.
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहील पारी में 211 रन ठोके. अफ्रीकी टीम की तरफ से अहम योगदान डेन पैटरसन के 5 विकेट और कॉर्बिन बॉश के 4 विकेटों का रहा. ऐसे में एडन मार्करम के 89 और कॉर्बिन बॉश के 81 रन की बदौलत अफ्रीकी टीम 301 रन बनाने में कामयाब रही. पाकिस्तान की तरफ से खुर्रम शहजाद ने 3, नसीम शाह ने 3 विकेट लिए. दूसरी पारी में सिर्फ बाबर आजम और सऊद शकील का बल्ला चला. बाबर ने 50 और शकील ने 84 रन ठोके. इस तरह अफ्रीकी टीम को 148 रन का टारगेट मिला. मोहम्मद अब्बास ने 6 विकेट लेकर अफ्रीकी टीम को ढेर करने की पूरी कोशिश की लेकिन यानसेन और रबाडा की साझेदारी ने टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें:
रोहित- विराट पुराने हो गए, बुमराह हैं टीम इंडिया के असली 'मसीहा', ये आंकड़े उड़ा देंगे होश