IND vs AUS: भारत ने सैम कोंस्टस को घेरकर जश्न मनाया तो ऑस्ट्रेलियन कोच ने दुखड़ा रोया, टीम इंडिया को सजा न देने पर ICC को कहा भला-बुरा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हेड कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने सिडनी टेस्ट के दौरान सैम कोंस्टस की बदतमीजी का बचाव किया और भारतीय टीम पर ही ठीकरा फोड़ दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सैम कोंस्टस लगातार दूसरे टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों से भिड़े.

Highlights:

सैम कोंस्टस ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह से पंगा लिया था.

उस्मान ख्वाजा को आउट करने के बाद भारतीय टीम ने कोंस्टस को चिढ़ाया था.

सैम कोंस्टस ने मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू किया था. तब उनकी विराट कोहली से भिड़ंत हुई थी.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हेड कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने सिडनी टेस्ट के दौरान सैम कोंस्टस की बदतमीजी का बचाव किया और भारतीय टीम पर ही ठीकरा फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को घेरकर जश्न मनाया उससे उन पर जुर्माना लगना चाहिए था. अगर मैच रेफरी व अंपायर्स को लगता है कि यह ठीक है तो फिर यही बेंचमार्क है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें व आखिरी टेस्ट के पहले दिन कोंस्टस दिन के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह से भिड़ गए थे. इसके बाद भारतीय गेंदबाज ने उस्मान ख्वाजा को आखिरी गेंद पर आउट कर दिया तब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने जोरदार जश्न मनाया था. 

मैक्डॉनल्ड ने भारतीय खिलाड़ियों के इसी बर्ताव को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोंस्टस के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'मेरी उससे यह बात हुई कि क्या वह ठीक है. साफ है कि जिस तरह से भारत ने जश्न मनाया वह काफी डराने वाला था. यह पूरी तरह से खेल के नियमों के तहत था इसलिए किसी तरह की सजा नहीं दी गई. लेकिन जिस तरह से विरोधी टीम ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को घेरा उसे देखते हुए यह तय करना जरूरी हो जाता है कि वह (कोंस्टस) ठीक रहे और उसका दिमाग अगले दिन जाकर परफॉर्म करने के लिए सही रहे. मेरी उससे यही बातें हुई.'

एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने टीम इंडिया को सजा नहीं देने पर ICC को घेरा

 

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कोंस्टस को घेरने पर टीम इंडिया को सजा नहीं देने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा,

ऐसा लगता है कि वह बर्ताव स्वीकार्य है क्योंकि न तो कोई जुर्माना लगा और न ही सजा दी गई. इसलिए मैं यह सब आईसीसी पर छोड़ता हूं. मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट और अंपायर्स वहां पर मौजूद थे. इसलिए अगर उन्हें लगा कि वह संतोषजनक था तब मुझे लगता है कि यह हमारे खेल का बेंचमार्क है.

कोंस्टस ने मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू किया था. तब उनकी विराट कोहली से भिड़ंत हुई थी. इसके बाद भारतीय स्टार को 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा था. साथ ही कोंस्टस ने यशस्वी जायसवाल को स्लेज भी किया था.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share