IND vs AUS: भारतीय बॉलिंग को हल्के में नहीं लेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, कोच बोले- शमी के न होने से उन्हें नुकसान होगा मगर...

मोहम्मद शमी टखने में चोट की चलते क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने साल की शुरुआत में सर्जरी कराई थी और अभी रिहैब में हैं. वे आखिरी बार नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे.

Profile

Shakti Shekhawat

India's Mohammed Shami in this frame

Mohammed Shami

Highlights:

भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर टेस्ट सीरीज जीती है.

भारतीय टीम में इस बार चार नएनवेले पेसर चुने गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड को लगता है कि मोहम्मद शमी के नहीं होने से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को नुकसान होगा. लेकिन उन्होंने कहा कि वह भारत की बेंच स्ट्रेंथ को हल्के में नहीं लेंगे. मोहम्मद शमी टखने में चोट की चलते क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने साल की शुरुआत में सर्जरी कराई थी और अभी रिहैब में हैं. वे आखिरी बार नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे. उन्होंने 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 

मैक्डॉनल्ड ने ABC's Offsiders से बातचीत में शमी को लेकर कहा, 'मोहम्मद शमी का न होना बड़ा नुकसान है. हमारे बल्लेबाज बताते हैं कि वह अपनी लाइन और लैंथ को लेकर लगातार एक ही काम में लगा रहता है. जिस तरह से वह अपना काम करता है, (जसप्रीत) बुमराह की बढ़िया तरीके से मदद करता है ऐसे में उन्हें एक की कमी खलेगी और वे उसे मिस करेंगे. लेकिन कहने की जरूरत नहीं है कि पिछली बार हमने देखा था कि क्या हुआ. उनके पास रिजर्व है जिसने काम किया था इसलिए उन्हें कमतर नहीं आंक सकते.'

भारतीय टीम में नए तेज गेंदबाजों की भरमार

 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हर्षित राणा और आंध्र के सीम बॉलिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में दो नए चेहरे चुने हैं. इनके अलावा आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में दो अनुभवहीन पेसर शामिल किए हैं. हालांकि बुमराह ही भारतीय बॉलिंग अटैक के मुखिया होंगे. भारतीय टीम ने पिछले दौरे पर लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होकर बाहर होने के बाद भी जीत हासिल की थी. तब शमी पहले ही टेस्ट में चोटिल हो गए थे. बाद में जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा भी चोटिल होकर बाहर गए थे. आखिरी टेस्ट में तो मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और टी नटराजन के साथ भारत ने सीरीज अपने नाम की थी.

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने संकेत दिए कि भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ओपनिंग स्लॉट में युवा बल्लेबाज सैम कॉनस्टास को लिया जा सकता है. उन्होंने कहा अगर वह तैयार है और सेलेक्टर्स को भरोसा है तो उसका टेस्ट डेब्यू हो जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी.
 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share