केएल राहुल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने पर बीसीसीआई दी बड़ी अपडेट, मेडिकल टीम ने बताया 48 घंटों में क्या हुआ

केएल राहुल को प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर चोट लगी थी. इसके बाद वह आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे. वे फिर दोबारा मैच सिम्युलेशन का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

Profile

SportsTak

India's star batter KL Rahul

India's star batter KL Rahul in this frame

Highlights:

रोहित शर्मा के नहीं होने पर केएल राहुल को ओपनिंग का दावेदार माना जा रहा था.

केएल राहुल को मैच सिम्युलेशन के पहले दिन चोट लगी थी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की चोट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में खेलने को लेकर अपडेट दी है. बीसीसीआई ने वीडियो जारी कर पिछले 48 घंटों में जो कुछ हुआ उसके बारे में जानकारी दी. बोर्ड ने बताया कि 15 नवंबर को मैच सिम्युलेशन के पहले दिन कोहनी पर चोट लगने के बाद वह अब ठीक हो चुके हैं और खेलने को तैयार हैं. भारत के लिए 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले यह अच्छी खबर है. क्योंकि स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अंगुली में चोट के चलते पहले टेस्ट से लगभग बाहर हो चुके हैं. ऐसे में नंबर तीन पर कौन बैटिंग करेगा, इसको लेकर टीम मैनेजमेंट परेशान है.

केएल राहुल को प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर चोट लगी थी. इसके बाद वह आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे. वे फिर दोबारा मैच सिम्युलेशन का हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि 17 नवंबर को राहुल ने प्रैक्टिस की और बल्लेबाजी करते हुए नज़र आए. यह वाका के मैदान में भारतीय टीम का आखिरी प्रैक्टिस है. इसके बाद टीम इंडिया अब मंगलवार (19 नवंबर) से गुरुवार (21 नवंबर) तक पहले टेस्ट के मैदान ऑप्टस स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी.

टीम इंडिया के फिजियो ने राहुल की चोट पर क्या कहा

 

बीसीसीआई की ओर से जारी वीडियो में भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन ने बताया कि चोट के बाद बस यही डर था कि फ्रैक्चर न हो. दूसरे फिजियो योगेश परमार ने बताया कि चोटिल होने के बाद वह राहुल को एक्सरे और स्कैन के लिए लेकर गए थे. इसके बाद सामने आया कि उन्हें केवल दर्द है जो कम हो जाएगा. मेडिकल नजरिए से वह पूरी तरह से फिट हैं. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share