मोहम्मद शमी को लेकर बंगाल के कोच ने ऐसा कह दिया जिसे शायद गेंदबाज कभी नहीं भुला पाएगा, कहा- मैंने तेज बॉलर...

लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने मोहम्मद शमी की वापसी पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि मैंने इस तरह की वापसी कभी नहीं देखी. शमी को पता है कि उन्हें 4 ओवर से ज्यादा कैसे फेंकने हैं.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

गेंदबाजी के दौरान हाथ में गेंद पकड़ते मोहम्मद शमी

Highlights:

लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने मोहम्मद शमी की तारीफ की है

शुक्ला ने कहा कि मैंने इस तरह की वापसी नहीं देखी

टखने की चोट के चलते टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तकरीबन 1 साल तक तक क्रिकेट से दूर थे. ऐसे में शमी ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए धमाकेदार वापसी की है. मध्यप्रदेश के खिलाफ इस गेंदबाज ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे में इस वापसी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि शमी की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है. 

शमी ने 19 ओवर गेंदबाजी की और 54 रन देकर कुल 4 विकेट लिए.  ऐसे में अगर ये गेंदबाज बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करता है तो भारतीय टीम के लिए इससे अच्छी खबर कुछ और नहीं होगी. शमी के प्रदर्शन को देखने के बाद बंगाल के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने इस गेंदबाज की अब तारीफ की है. 

मैं इस तरह की वापसी नहीं देखी: शुक्ला

लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि, जब कोई एक साल बाद ऐसी वापसी करता है और 19 ओवर देकर 4 विकेट लेता है तो इसको लेकर क्या ही कहें. ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में शुक्ला ने कहा कि वो मैच में सीधे उतर गए और कमाल कर दिया. क्या आप इसकी कल्पना कर सकते हैं. हां अगर वो और खेलेंगे तो और बेहतर होते जाएंगे. 

शुक्ला ने आगे कहा कि, उन्होंने एक 6 ओवर का स्पेल डाला और एक 5 ओवर का स्पेल. जो खिलाड़ी आईपीएल में गेंदबाजी करते हैं उन्हें नहीं पता होता है कि 4 ओवर के आगे कैसे गेंदबाजी की जाती है. उन्होंने छोटे स्पेल भी फेंके है. लेकिन मैं इस तरह के गेंदबाज को एक साल बाद इतनी धांसू वापसी करते नहीं देखा है. ये एक बेहतरीन सपने जैसा है.

बता दें कि बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. ऐसे में शमी के बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ने के लिए लंबा गैप है. दूसरे टेस्ट की शुरुआत 6 दिसंबर को होगी. वहीं चौथा टेस्ट 26 दिसंबर को और उम्मीद की जा रही है कि शमी इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में शामिल हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान जिन दो जगहों पर करवाना चाहता है भारत के मुकाबले, वहां खुलेआम घूम रहे हैं आतंकवादी, 26/11 का मास्टरमाइंड भी शामिल

बड़ी खबर: मोहम्मद शमी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, कंगारुओं की अब खैर नहीं, दिग्गज ने कर दिया सबकुछ साफ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share