बड़ी खबर: मोहम्मद शमी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, कंगारुओं की अब खैर नहीं, दिग्गज ने कर दिया सबकुछ साफ

बड़ी खबर: मोहम्मद शमी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, कंगारुओं की अब खैर नहीं, दिग्गज ने कर दिया सबकुछ साफ
विकेट लेने के बाद विराट कोहली संग जश्न मनाते मोहम्मद शमी

Highlights:

मोहम्मद शमी ने डोमेस्टिक में धमाकेदार वापसी की है

शमी ने वापसी कर कुल 4 विकेट ले लिए

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने बड़ा खुलासा किया है और मोहम्मद शमी को लेकर सबसे अहम जानकारी दी है. बचपन के कोच ने कहा है कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी. शमी ने एक साल बाद चोट से वापसी की और रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए कमाल कर दिया.  इस गेंदबाज ने मध्यप्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया.

डोमेस्टिक में वापसी कर 4 विकेट लिए

इस गेंदबाज ने बंगाल के लिए खेलते हुए 4 विकेट लिए और 54 रन दिए. शमी ने इस दौरान 19 ओवर फेंके और मध्यप्रदेश की टीम को 167 रन पर ढेर कर दिया. इसके जवाब में बंगाल की टीम ने 228 रन ठोके. शमी के प्रदर्शन के दम पर कहा जा रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. ऐसे में उनके कोच ने पुष्टि कर दी है शमी एडिलेड टेस्ट के बाद टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बदरुद्दीन ने कहा कि उन्होंने शानदार वापसी की है और अपनी फिटनेस साबित कर दी है. इस दौरान उन्होंने विकेट भी लिया. 

ऑस्ट्रेलिया में शमी का रिकॉर्ड

शमी ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टीम इंडिया के लिए खेला था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज था. शमी ने कुल 24 विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी औसत 10.70 की थी और इकॉनमी 5.26. शमी ने 3 विकेट हॉल भी लिए थे. वहीं आखिरी बार उन्होंने टेस्ट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला था. शमी भारतीय टीम के गेंदबाजी अटैक के सबसे अहम सदस्य हैं. ऑस्ट्रेलिया में शमी ने 31.16 की औसत और 3.55 की इकॉनमी के साथ कुल 31 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ये गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के साथ जुड़ेंगे.

मोहम्मद शमी अपनी सीम गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि शमी को ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खूब मदद मिलेगी. शमी परफेक्ट लाइन लेंथ और बाउंस के लिए जाने जाते हैं. 
 

ये भी पढ़ें