Melbourne Test: आकाश दीप ने बीच मैच में यशस्वी जायसवाल को दी गाली, लड्डू सा कैच टपकाया, रोहित शर्मा भी हुए गुस्सा, VIDEO

आकाश दीप की गेंद पर गली पर खड़े यशस्वी जायसवाल ने कैच छोड़ दिया. कैच छूटते ही आकाश दीप ने गाली दे दी. इसके कप्तान रोहित ने भी गुस्सा किया.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

आकाश दीप और यशस्वी जायसवाल

Highlights:

आकाश दीप ने जायसवाल पर अपना गुस्सा निकाला

आकाश दीप की गेंद पर जायसवाल ने कैच छोड़ा

कैच छोड़ने के बाद आकाश दीप ने गाली दी

टीम इंडिया के युवा बैटर यशस्वी जायसवाल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी गलती की. इस गलती का ये नतीजा रहा कि मार्नस लाबुशेन को जीवनदान मिला. जायसवाल ने गली में ये कैच छोड़ा. इस दौरान आकाश दीप गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी गुस्सा हो गए. ये बेहद आसान सा कैच था जो सीधे जायसवाल के हाथों में गया. लेकिन जायसवाल ने लड्डू सा कैच टपका दिया. लाबुशेन ने ऑफ स्टम्प की बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ा जिसपर उनके बल्ले ने बाहरी किनारा लिया. 

गली में जायसवाल थे लेकिन उन्होंने आसान से कैच को टपका दिया. गेंदबाजी कर रहे आकाश दीप को यकीन नहीं हुआ और वो बेहद ज्यादा गुस्सा हो गए. आकाश दीप ने इसके बाद जायसवाल को गाली भी दी. वहीं रोहित शर्मा भी गुस्से में नजर आए. रोहित शर्मा पहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. ऐसे में रोहित जायसवाल के पास गए और उन्होंने अपना गुस्सा निकाला. आकाश दीप अब तक सीरीज में बदकिस्मत रहे हैं. आकाश दीप अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. कई बार उन्होंने अपनी गेंद पर स्मिथ को मात दिया लेकिन स्मिथ का एड्ज नहीं लगा. ऐसे में आकाश दीप के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी. ये भारत के लिए बड़ा मौका था क्योंकि इससे टीम को फायदा होता. 

 

जायसवाल के लिए रहा मुश्किल दिन


बता दें कि जायसवाल ने यहां एक नहीं बल्कि दो कैच छोड़े. जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर भी जायसवाल ने कैच छोड़ा. लाबुशेन के कैच के बाद जायसवाल ने एक और कैच छोड़ा लेकिन ये बेहद ज्यादा मुश्किल कैच था. ये कैच पैट कमिंस का था. गेंद काफी ऊंची थी इसलिए जायसवाल ये कैच नहीं ले पाए. 

सिराज और बुमराह के भरोसे टीम इंडिया


बता दें कि आकाश दीप को भले ही कोई विकेट नहीं मिला लेकिन असली कमाल जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने किया. बुमराह ने 4 विकेट, वहीं सिराज ने 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी के हीरो लाबुशेन रहे जिन्होंने 70 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 41 और नाथन लायन ने 41 रन ठोके.

ये भी पढ़ें:

रोहित-हार्दिक और बुमराह नहीं भारत का यह स्टार खिलाड़ी ICC Men’s T20I Cricketer of the Year की रेस में शामिल, बाबर-हेड से मिलेगी टक्कर

स्‍कॉट बोलैंड के दिमाग से खेल गए नीतीश कुमार रेड्डी, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मैंने उन्‍हें लाइन एंड लेंथ बदलने के लिए...

'मेरे सेलेक्शन पर सवाल...,' Nitish Reddy शतक लगाने के बाद आलोचकों पर जमकर गरजे, IPL के जरिए घेरने वालों की ली खबर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share