टीम इंडिया के युवा बैटर यशस्वी जायसवाल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी गलती की. इस गलती का ये नतीजा रहा कि मार्नस लाबुशेन को जीवनदान मिला. जायसवाल ने गली में ये कैच छोड़ा. इस दौरान आकाश दीप गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी गुस्सा हो गए. ये बेहद आसान सा कैच था जो सीधे जायसवाल के हाथों में गया. लेकिन जायसवाल ने लड्डू सा कैच टपका दिया. लाबुशेन ने ऑफ स्टम्प की बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ा जिसपर उनके बल्ले ने बाहरी किनारा लिया.
ADVERTISEMENT
गली में जायसवाल थे लेकिन उन्होंने आसान से कैच को टपका दिया. गेंदबाजी कर रहे आकाश दीप को यकीन नहीं हुआ और वो बेहद ज्यादा गुस्सा हो गए. आकाश दीप ने इसके बाद जायसवाल को गाली भी दी. वहीं रोहित शर्मा भी गुस्से में नजर आए. रोहित शर्मा पहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. ऐसे में रोहित जायसवाल के पास गए और उन्होंने अपना गुस्सा निकाला. आकाश दीप अब तक सीरीज में बदकिस्मत रहे हैं. आकाश दीप अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. कई बार उन्होंने अपनी गेंद पर स्मिथ को मात दिया लेकिन स्मिथ का एड्ज नहीं लगा. ऐसे में आकाश दीप के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी. ये भारत के लिए बड़ा मौका था क्योंकि इससे टीम को फायदा होता.
जायसवाल के लिए रहा मुश्किल दिन
बता दें कि जायसवाल ने यहां एक नहीं बल्कि दो कैच छोड़े. जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर भी जायसवाल ने कैच छोड़ा. लाबुशेन के कैच के बाद जायसवाल ने एक और कैच छोड़ा लेकिन ये बेहद ज्यादा मुश्किल कैच था. ये कैच पैट कमिंस का था. गेंद काफी ऊंची थी इसलिए जायसवाल ये कैच नहीं ले पाए.
सिराज और बुमराह के भरोसे टीम इंडिया
बता दें कि आकाश दीप को भले ही कोई विकेट नहीं मिला लेकिन असली कमाल जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने किया. बुमराह ने 4 विकेट, वहीं सिराज ने 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी के हीरो लाबुशेन रहे जिन्होंने 70 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 41 और नाथन लायन ने 41 रन ठोके.
ये भी पढ़ें: