ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में एडिलेड टेस्ट में 337 रन पर ढेर हुई जिससे टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई है. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 157 रन की लीड हासिल कर ली थी. ऐसे में भारतीय बल्लेबाज जब बैटिंग के लिए उतरे तब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया. दूसरी पारी में भारत ने 5 विकेट गंवा कुल 128 रन बना लिए हैं और टीम अभी भी सिर्फ 29 रन पीछे है. अगर रोहित एंड कंपनी को दूसरे टेस्ट में वापसी करनी है तो ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी को कमाल करना होगा. फिलहाल यही दो बल्लेबाज क्रीज पर जमे हुए हैं.
ADVERTISEMENT
इन दो टीमों ने हासिल की है जीत
ऐसे में कहा ये भी जा रहा है कि भारत ये टेस्ट जीत सकता है क्योंकि इससे पहले सिर्फ दो बार डे नाइट टेस्ट में ऐसा हुआ है जब टीमों ने जीत हासिल की है. जिन दो टीमों ने मैच में पीछे रहने के बावजूद जीत हासिल की थी वो श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया है. श्रीलंका ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कमाल किया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साल 2020 में एडिलेड में 53 रन से जीत हासिल की थी.
भारत पर भारी पड़े ट्रेविस हेड
बता दें कि टॉप ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रेविस हेड की शतकीय पारी टीम इंडिया पर भारी पड़ी. हेड ने 141 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 99.29 की रही. इस शतक के साथ हेड अब डे नाइट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 30 साल के बल्लेबाज के पिंक बॉल टेस्ट में कुल 3 शतक हैं. लेकिन 4 शतक के साथ इस लिस्ट में मार्नस लाबुशेन सबसे आगे हैं.
हेड का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ खतरनाक
हेड के नाम डे नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक ठोकने का भी रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने 111 गेंदों पर एडिलेड ओवल में शतक ठोका है. हेड का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ और धांसू है. इस बल्लेबाज ने 12 टेस्ट की 21 पारी में 955 रन ठोके हैं. इस दौरान उनकी औसत 47.75 की है. इसमें उनके नाम दो शतक और 4 अर्धशतक हैं. उनका बेस्ट स्कोर 163 का है. वहीं सभी फॉर्मेट में हेड ने भारत के खिलाफ 29 मैचों में 4.42 की औसत के साथ 6 अर्धशतक और तीन शतक लगाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 163 का है.
ये भी पढ़ें: