भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन अभी नेपाल में खेल रहे हैं. यहां पर वे नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में करनाली याक्स की ओर से खेल रहे हैं. इस टीम ने 7 दिसंबर को बिराटनगर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आखिरी पांच विकेट बिना कोई रन बनाए गंवा दिए. एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 133 रन था और आखिरी पांच विकेट भी इसी स्कोर पर गिर गए. लेकिन करनाली टीम ने लक्ष्य का बचाव किया और बिराटनगर को सात रन से हरा दिया. 133 रन के जवाब में बिराटनगर की टीम आठ विकेट पर 126 रन ही बना सकी. करनाली ने चार मैच में दूसरी जीत हासिल की तो बिराटनगर की तीसरी हार रही.
कीर्तिपुर में खेले गए मुकाबले में बिराटनगर ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. धवन पांच रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए जबकि चाडविक वाल्टन भी केवल एक रन बना पाए. नौ रन पर दो विकेट गिरने के बाद देव खनाल (53) और विलियम बोसिस्तो (66) ने 102 रन की साझेदारी की. 48 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 53 रन बनाने के बाद खनाल आउट हुए. गुलसन झा (0) और अर्जुन घारती (1) जल्दी-जल्दी आउट हो गए. इससे 114 पर पांच विकेट गिर गए.
करनाली टीम के आखिरी पांच विकेट पर जीरो पर गिरे
बोसिस्तो पांच चौकों व तीन छक्कों से सजी पारी खेलकर छठे विकेट के रूप में आउट हुए. यह विकेट 133 रन पर गिरा. जीशान मकसूद (2), नंदन यादव (0), उनिश ठाकुरी (0) और बिपिन शर्मा (0) इसी स्कोर पर आउट हो गए. इस तरह करनाली ने बिना कोई रन बनाए आखिरी पांच विकेट गंवाए. बिराटनगर की तरफ से प्रतीस जीसी ने 17 रन देकर चार कामयाबी हासिल की.
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिराटनगर की ओर से निकोलस कर्टन ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए लेकिन इसके लिए 39 गेंद खेली. बाकी कोई बल्लेबाज 19 रन से आगे नहीं जा सका और टीम लक्ष्य से दूर रह गई. नंदन यादव ने करनाली के लिए 19 रन पर तीन तो बिपिन शर्मा ने 20 पर दो शिकार किए.