Mohammed Shami, IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. वहीं टेस्ट टीम इंडिया में वापसी की कवायद में जुटे मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने पर संकट के बादल मंडराते नजर आने लगे हैं. क्योंकि भारत में जारी सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दर्द से कराहते नजर आए. जिसके बाद फिर उनकी मेडिकल टीम ने जांच की. हालांकि शमी ने तब तक अपने कोटे के चार ओवर पूरे कर लिए थे.
ADVERTISEMENT
शमी फिर परेशान नजर आए
दरअसल, सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा था. इस दौरान शमी जब अपने स्पेल और पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे. तभी एक हाथ अपनी पीठ के पीछे रखकर शमी दर्द से कराहते हुए मैदान में बैठ गए. इस पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल पैनल के प्रमुख नितिन पटेल उनको देखने के लिए मैदान में गए और उनकी समस्या को पूरी तरह से चेक किया. पटेल की टीम शमी की जांच के लिए उनके साथ ही राजकोट के मैदान में मौजूद थी.
रणजी ट्रॉफी मैच से शमी ने की थी वापसी
शमी ने बंगाल के लिए अपने कोटे के पूरे चार ओवर फेंके लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. जबकि इससे पहले शमी ने बंगाल के लिए मध्य प्रदेश के सामने रणजी ट्रॉफी मैच में वापसी से अपनी फिटनेस के संकेत दिए थे. शमी ने एक साल बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करते हुए चार विकेट भी झटके थे. लेकिन अब फिर से उनकी फिटनेस को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, जिससे उनका ऑस्ट्रेलियाई दौरा खतरे में पड़ सकता है. शमी को लेकर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
2023 वर्ल्ड कप से चोटिल थे शमी
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बात करें तो पिछले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से वह चोटिल चल रहे थे. इस साल फरवरी माह में शमी ने एंक सर्जरी भी करवाई थी. जिसके चलते वह काफी दिनों से राष्ट्रीय क्रिकेट कादमी में रिहैब से गुजर रहे थे पर अब क्रिकेट के मैदान में वापस लौटे हैं. शमी को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने के लिए जल्द से जल्द अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.
ये भी पढ़ें: