टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 6 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा. ये डे नाइट टेस्ट होगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी इससे पहले ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ दो दिनों वाला पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मानुका ओवल कैनबरा में खेला जाना है. 30 नवंबर से इस मुकाबले की शुरुआत होगी. ऐसे में भारतीय टीम इसलिए भी ये मुकाबला खेल रही है जिससे एडिलेड टेस्ट से पहले उनका अभ्यास हो जाएगा.
टीम इंडिया पिंक बॉल से ये अभ्यास मैच खेलेगी. साल 2020-21 में पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की बुरी हालत हो गई थी. भारतीय टीम सिर्फ 36 रन पर ढेर हो गई थी. इसी को देखते हुए गेंद पर पूरी तरह नजर सेट करने के लिए टीम इंडिया ये अभ्यास मैच खेलेगी.
भारतीय टीम इस दौरे पर पहले ही घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाकर आई है. हालांकि पर्थ टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ खेलेगी जिसमें स्कॉट बोलैंड जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे. ये वही गेंदबाज है जिसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 5 विकेट लिए थे. इस दौरान उन्होंने शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट लिया था.
रोहित शर्मा खेलेंगे पहला मैच
बता दें विरोधी टीम में एक और तगड़ा खिलाड़ी है जो मैट रेनशॉ हैं. रेनशॉ ने साल 2017 बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस बल्लेबाज ने 4 मैचों में 232 रन ठोके थे. इसके अलावा रेनशॉ ने अनऑफिशियल टेस्ट में भी नाबाद 73 रन बनाए थे.
कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच?
भारत और प्राइम मिनिस्टर 11 का वॉर्म अप मुकाबला हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम होगा. ऐसे में फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर भी 30 नवंबर को सुबह 9:10 बजे से ये मुकाबला देख पाएंगे.
प्राइम मिनिस्टर 11 टीम: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, महली बियर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडन ओ'कॉनर, ओली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हैनो जैकब्स, सैम कोन्स्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रयान
भारत टीम: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, सरफराज खान , प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जड़ेजा, अभिमन्यु ईश्वरन
ये भी पढ़ें: