Exclusive: 'श्रेयस अय्यर हमारा टारगेट थे', दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल का ऋषभ पंत पर चौंकाने वाला खुलासा, कहा- हम उनसे सहमत नहीं हो पाए

Exclusive: 'श्रेयस अय्यर हमारा टारगेट थे', दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल का ऋषभ पंत पर चौंकाने वाला खुलासा, कहा- हम उनसे सहमत नहीं हो पाए
ऋषभ पंत और पार्थ जिंदल

Highlights:

Rishabh Pant: पार्थ जिंदल ने कहा कि पंत के साथ हमारी बातचीत खराब हो चुकी थी

Shreyas Iyer: पार्थ ने कहा कि श्रेयस अय्यर को वो टारगेट करना चाहते थे

Kl Rahul: अंत में दिल्ली ने केएल राहुल को टारगेट किया

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल मेगा नीलामी 2025 में अपनी टीम स्विच की और वो सीधे लखनऊ सुपर जायंट्स में चले गए. दिल्ली ने आखिरी मिनटों में ये फैसला लिया जब उन्हें ये पता चला कि क्रिकेटर खुद फ्रेंचाइज से अलग होना चाहता है. स्पोर्ट्स टुडे से खास बातचीत में JSW के सीईओ और दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने बड़ा खुलासा किया है और ये बताया है कि वो श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दोनों को अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे. 

पंत हमसे अलग होना चाहते थे: जिंदल


जिंदल ने ये भी कहा कि पंत और दिल्ली मैनेजमेंट के बीच इसलिए भी चीजें ठीक नहीं रहीं क्योंकि पंत दिल्ली कैपिटल्स की लीडरशिप में ज्यादा दखलअंदाजी करना चाहते थे. इसके बावजूद फ्रेंचाइज ने नीलामी में पंत के लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया लेकिन लखनऊ की 27 करोड़ रुपए की बोली काफी ज्यादा थी. अंत में दिल्ली को अपने पूर्व कप्तान को छोड़ना पड़ा.

पार्थ जिंदल ने कहा कि
 

हम यहां चांस लेना चाहते थे क्योंकि मेरा रिश्ता ऋषभ पंत के साथ अलग था. दिल्ली के दो मालिक हैं. एक GMR और दूसरा JSW. हम एक भी वेवलेंथ पर थे. किरण और मैंने जो पंत के साथ बात की थी उसके बाद हमें लगा कि पंत इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. उनकी तरफ से हमें ज्यादा कुछ नहीं लगा. इसके बाद हमें लगा कि नीलामी में हमें किसी और को टारगेट करना चाहिए. 

 

 

जिंदल ने ये भी कहा कि
 

पंत की कुछ चीजें ऐसी थीं जिसमें वो कोच और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट को लेकर भी फैसला लेना चाहते थे. और हमें लगा कि हम उनकी ये बात नहीं मान सकते हैं. इसलिए हम असहमत होने के लिए सहमत हुए.

 

 

बता दें कि आईपीएल 2024 में पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ्स से चूक गई थी. इसके बाद कोचिंग और मैनेजमेंट रोल में काफी ज्यादा बदलाव हुए. पूर्व भारतीय क्रिकेट हेमंग बदानी ने रिकी पोंटिंग को रिप्लेस किया. जबकि सौरव गांगुली की जगह पूर्व क्रिकेट वेणुगोपाल राव नए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बने. 

दिल्ली का था अय्यर पर फोकस


बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम यहां श्रेयस अय्यर को टारगेट करना चाहती थी जो टीम को साल 2020 आईपीएल फाइनल तक लेकर गए थे. लेकिन अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीद लिया. इस तरह वो पंत से पहले आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. 

पार्थ जिंदल ने अय्यर को लेकर कहा कि

 

हम अपना सबसे अहम टारगेट यानी की श्रेयस अय्यर को गंवा चुके थे. पंत इसके बाद आए. तब हमने यही सोचा कि कोई फर्क नहीं पड़ता, हम अपने तरीके सुधारेंगे, और हम ऋषभ के साथ मिलकर काम करने का तरीका ढूंढेंगे.

 

 
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को टारगेट किया और 14 करोड़ रुपए में उन्हें खरीद लिया. राहुल जब लखनऊ के कप्तान थे तब वो टीम को तीन सीजन में दो बार प्लेऑफ्स में पहुंचा चुके थे.

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बीच भारतीय क्रिकेटर की अचानक हुई मैदान पर मौत, परिवार पर आया दुखों का पहाड़

IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेलेंगे विराट कोहली? पैट कमिंस, मैक्सवेल और ट्रेविस हेड ने दिया ऐसा जवाब चौंक गए फैंस

BCCI और ICC को बड़ा झटका, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को किया रिजेक्ट, जानें अब क्या होगा